हरिद्वार: बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए 'रोजगार दो' अभियान की शुरुआत की है. रोजगार दो अभियान के तहत भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी रविवार को उत्तराखंड पहुंचे, जहां हरिद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर छज्जियां उड़ाई गई.
इस दौरान श्रीनिवास ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) ने देशभर में 12 करोड़ लोगों की नौकरी छीनने का काम किया है. कोरोना काल में 15 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई, लेकिन बीजेपी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. देश का युवा सड़क पर हैं, जो आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन इन सब पर बात करने के लिए पीएम मोदी के पास समय नहीं है.
पढ़ें- नि:शुल्क बिजली-पानी की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
श्रीनिवास ने पीएम मोदी को टेलीविजन की सरकार बताया है. बीजेपी सरकार मंदिर पर भी राजनीति करती है. केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण और सरकारी कंपनियों को बेचकर युवाओं से रोजगार का अवसर छीनने का काम कर रही है. सरकार के गलत फैसलों की वजह से अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है.