हरिद्वार: लॉकडाउन में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर अब सिसायत भी गर्म होने लगी है. हरिद्वार में बुधवार को अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी. इस दौरान उन्होंने विरोध का अनोखा तरीखा अपनाया. कांग्रेसी भैंसा-बुग्गी पर सवार होकर शहरों की सड़कों पर घूमे.
पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसका उत्तराखंड कांग्रेस ने विरोध किया. इस दौरान उन्होंने शहर में भैंसा-बुग्गी पर घूम कर केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की.
पढ़ें- उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, निजी स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस
कांग्रेस नेता और नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार को सचेत करने के लिए उन्होंने ये विरोध प्रदर्शन किया है. पेट्रोल-डीजल आज आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका है. जनता पर मंहगाई की मार पड़ी रही है और बीजेपी वर्चुअल रैली करने में लगी हुई है.