हरिद्वार: शहर से कूड़ा न उठाने से नाराज युवा कांग्रेसियों ने आज नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले तीन दिनों से शहर में केआरएल के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. जिसके चलते शहर में पूरी तरह से गंदगी का ढेर लगा हुआ है. इसी को देखते हुए आज युवा कांग्रेस ने नगर निगम में अपनी मांगों को लेकर मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ प्रदर्शन कर उनपर कमीशन खोरी का आरोप लगाया.
सभासद अमन का कहना है कि शहर इन दिनों कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है. प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर साल 2010 में नगर निगम और केआरएल के बीच अनुबंध किया गया था. इससे निजीकरण को बढ़ावा मिला और स्थानीय सफाई कर्मचारियों का शोषण किया गया था. आज नगर निगम और केआरएल के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. निजीकरण को बढ़ावा देकर शहर और सफाई व्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द शहर को कूड़े से मुक्त कराया जाए. साथ ही केआरएल में स्थानीय कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाए.
ये भी पढ़ें : कुंभ कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन तय, निगरानी के लिए उप जिला अधिकारी की नियुक्ति
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रवि बहादुर शास्त्री का कहना है कि शहर भर में गंदगी को लेकर युवा कांग्रेस नगर निगम में धरने पर बैठे हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. शहर की ऐसी हालत हो रही है और यह कार्य शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा किया जा रहा है. इसीलिए युवा कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.