रुड़की: मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के बाद अब भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनके विधानसभा क्षेत्र के रहने वालों लोगों की सरकार ने सुध नहीं लिया तो सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता भूख से मर रही है और सरकार लापरवाही कर रही है.
कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के सभी विधायकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन तो किया. लेकिन विधायकों की नहीं सुनी सिर्फ अपनी ही बात को पूरा कर लिया.
उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में लोगों की स्थिति खराब है. लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं. दो वक्त की रोटी कमाने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी विधानसभा के लोगों के लिए राहत नहीं पहुंचाती है तो वे मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठते हुए जल और अन्न दोनों त्याग देंगी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में पैदल ही घरों की ओर निकल पड़े कामगार, खाने-पीने के भी पड़े लाले
बता दें कि बीते दिनों मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने राशन की सप्लाई बंद हो जाने से सरकार को 48 घंटे की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि राशन की सप्लाई 48 घंटों के भीतर विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से किया जाए, साथ ही गरीब लोगों को एडवांस में राशन मुहैया कराया जाए. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और 48 घंटे से पहले ही प्रशासन के द्वारा रुड़की और मंगलौर विधानसभा में 4000 राहत पैकेट राशन की व्यवस्था की गई.