हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांग्रेसी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य के पति को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बतया जा रहा है कि दोनों के बीच जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद चल रहा है.
कांग्रेसी नेता गुरजीत सिंह लहरी ने एक व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. गुरजीत लहरी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने कुछ समय पूर्व मलकीत पुत्र शीशराम निवासी दूधला दयालवाला को एक भूखंड बेचा था. भूखंड बेचते समय उसने एक चेक बैनामे में दर्ज कराया था, जो बाउंस हो गया. इस वजह से उस भूखंड का दाखिल खारिज नहीं हो सका.
पढ़ें-ऋषिकेश में गंगा में राफ्ट पलटी, एक पर्यटक लापता, रेस्क्यू जारी
आरोप है कि इस बात से बौखलाए मलकीत ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर उसे एवं उसके परिवार की हत्या कर देने की धमकी और गालियां दी. एसओ श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. कांग्रेसी नेता ने कुछ रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है, जिनकी जांच कराई जाएगी, ताकि आरोपों की सत्यता का पता लगाया जा सके.