ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का बयान, नया कृषि कानून किसान विरोधी - कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस

कृषि बिलों को लेकर केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं के निशाने पर है. सोमवार को ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने भी इस मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Brahmashroop brahmachari haridwar
ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:58 PM IST

हरिद्वार: कांग्रेसी नेता और जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को काॅरपोरेट घरानों का बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है. कृषि कानून पूरी तरह उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इन कानूनों के लागू होने पर किसान आर्थिक रूप कमजोर होगा. कर्ज के जाल में फंसकर किसान अपनी जमीनें भी गवां बैठेगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों का अहित नहीं चाहती है. कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक किसानों के लिए संघर्ष करेगी. किसान पहले से ही कृषि मंडियों में अपनी उपज को खुले रूप से बेचते आए हैं. नए कृषि कानूनों में किसान के हित के लिए कुछ भी नहीं है. नए कृषि कानून लागू होने पर किसान के साथ मंडियों में काम करने वाले आढ़ती एवं मजूदर भी प्रभावित होंगे.

पढ़ें- ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग

ब्रह्मचारी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश का किसान आंदोलन करने को मजबूर है. किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर लाए गए कानूनों के दुष्प्रभाव सामने आने शुरू हो गए हैं. खरीद केंद्रों पर फसल बेचने आ रहे किसानों को भटकाया जा रहा है. मजबूरन किसान एमएसपी से कम दामों पर फसल बेच रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग राज्यों में हो रही साधु-संतों की हत्या पर गहरा दुख जताया है. संतों की सुरक्षा को लेकर सरकारों को गंभीरता से काम करना चाहिए.

हरिद्वार: कांग्रेसी नेता और जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को काॅरपोरेट घरानों का बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है. कृषि कानून पूरी तरह उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इन कानूनों के लागू होने पर किसान आर्थिक रूप कमजोर होगा. कर्ज के जाल में फंसकर किसान अपनी जमीनें भी गवां बैठेगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों का अहित नहीं चाहती है. कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक किसानों के लिए संघर्ष करेगी. किसान पहले से ही कृषि मंडियों में अपनी उपज को खुले रूप से बेचते आए हैं. नए कृषि कानूनों में किसान के हित के लिए कुछ भी नहीं है. नए कृषि कानून लागू होने पर किसान के साथ मंडियों में काम करने वाले आढ़ती एवं मजूदर भी प्रभावित होंगे.

पढ़ें- ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग

ब्रह्मचारी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश का किसान आंदोलन करने को मजबूर है. किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर लाए गए कानूनों के दुष्प्रभाव सामने आने शुरू हो गए हैं. खरीद केंद्रों पर फसल बेचने आ रहे किसानों को भटकाया जा रहा है. मजबूरन किसान एमएसपी से कम दामों पर फसल बेच रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग राज्यों में हो रही साधु-संतों की हत्या पर गहरा दुख जताया है. संतों की सुरक्षा को लेकर सरकारों को गंभीरता से काम करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.