हरिद्वार: कांग्रेस हरिद्वार विधानसभा प्रभारी सुमित तिवारी समाजवादी पाटी में शामिल हो गए हैं. सुमित के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान सुमित ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताई. सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने सुमित तिवारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही उन्हें महानगर अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा भी की.
नवनियुक्त सपा महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी चरम पर है. ईमानदार कर्मठ कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल रहा था. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चाटुकार नेताओं के चुंगल में फंसे हुए हैं. नई हवा, नई सपा के नारे के साथ समाजवादी पार्टी की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने में भरपूर सहयोग किया जाएगा. भाजपा कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करूंगा. उत्तर प्रदेश में निश्चित तौर पर सपा की सरकार बननी तय है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी गुरुवार को हल्द्वानी में करेंगे जनसभा, CM धामी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
डॉ. सत्यनारायण सचान ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि सपा में शामिल हुए युवाओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा. लवकुमार दत्ता एवं डॉ राजेंद्र पाराशर के प्रयासों से ही सुमित तिवारी अपने साथियों के साथ सपा में शामिल हुए हैं.
डॉ सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निश्चित तौर पर सपा की सरकार बननी तय है. उत्तराखंड में भी सपा सभी 70 सीटों पर दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. हरिद्वार में समाजवादी पार्टी का परिवार बढ़ा है. उत्तराखंड को बने बीस वर्ष हो गए, लेकिन भाजपा कांग्रेस दोनों ही राज्य के अनुरूप विकास नहीं कर पायी है. भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाला भाजपा कांग्रेस की देन है.