लक्सर: शहर में फ्लाई ओवर पर शुगर मिल की मैली हादसे का सबब बनी हुई है. हादसे में घायल एक स्थानीय निवासी द्वारा शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही युवक ने शुगर मिल पर प्रशासन की गाइडलाइन का पालन ना करने का आरोप लगाया है.
स्थानीय निवासी आलम ने कहा कि शुगर मिल द्वारा प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. प्रशासन ने शुगर मिल प्रबंधन को मैली ढोने के लिए एक गाइडलाइन तय की है. इसके बावजूद मिल प्रबंधन द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में मैली ढोई जा रही है. ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर सड़क पर मैली जमा हो गई है, जो आए दिन हादसे का कारण बनी हुई है. बीती रात वो अपने घर जा रहा था. जैसे ही वो फ्लाईओवर पर चढ़े तो उनकी बाइक फिसलकर दूर जा गिरी. बाइक गिरने से उसके पैर में गंभीर चोटें आ गई. वहीं मैली गिरने से कई लोग हादसे का शिकार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
पढ़ें-हरिद्वार में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर रोड पर पलटी, चालक घायल
लोगों का कहना है कि शुगर मिल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें लक्सर शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू होने से खत्म होने तक शुगर मिल द्वारा मैली को बेचा जाता है. लेकिन ठेकेदार द्वारा मैली को ओवरलोड भरा जाता है, जिससे वह रास्तों में गिरता हुआ जाता है. जिस कारण लोग चोटिल हो रहे हैं. लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.