ETV Bharat / state

गोपाष्टमी के मौके पर CM धामी ने की 'गौ सेवा', पूर्व मुख्यमंत्री ND तिवारी को ऐसे किया याद - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी ने गैनडी खाता क्षेत्र के वसूचन्दपुर में स्थित कृष्णयान गौरक्षाशाला ने गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी का पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के प्रति प्रेम भी दिखा.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 5:41 PM IST

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हरिद्वार के गैंडीखाता क्षेत्र के बसोचंदपुर में स्थित कृष्णयान गौरक्षाशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने गौशाला में गौमाताओं को गुड़ का प्रसाद भी खिलाया. उनके साथ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने 14 नवंबर को इगास पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की.

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि गौरक्षण के क्षेत्र में उनकी सरकार बहुत कार्य कर रही है. उन्हें पता चला है कि गौरक्षाशाला को आने वाली सड़क बहुत खराब है, जिसको जल्द ही ठीक करने के आदेश उन्होंने दिए हैं. साथ ही गंगा के बहाव के चलते गौरक्षाशाला की जमीन को भी भारी क्षति हुई है, जिसके लिए जल्द ही तटबंध बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृष्णायन गौशाला के लिए जो जमीन देनी शेष है वह भी जल्द ही आवंटित कर दी जाएगी.

गोपाष्टमी के मौके पर CM धामी ने की 'गौ सेवा'.

पढ़ें- ETV भारत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कहा- 'लोकतंत्र में दुल्हन वही, जो पिया मन भावे'

32 करोड़ की लागत की कई योजनाओं का शिलान्यास: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकासखंड बहादराबाद के विभिन्न ग्रामों के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गैंडीखाता में 2.39 करोड़, ग्राम कांगड़ी में 2 करोड़, ग्राम लहाड़पुर में 97 लाख, ग्राम लालढांग में 4.40 करोड़, ग्राम सज्जनपुर पीली में 1.75 करोड़, ग्राम श्यामपुर नौआबाद में 1.71 करोड़, ग्राम नौरंगाबाद में 2 करोड़, ग्राम अहमदपुर चिड़ियापुर में 1.33 करोड़, ग्राम रसूलपुर मिट्ठीबेरी में 3.29 करोड़, ग्राम गाजीवाली में 2.80 करोड़, ग्राम तपड़ोवाली (गुज्जर बस्ती) में 4.37 करोड़, ग्राम जसपुर चमरिया में 2.22 करोड़, ग्राम समसपुर कटेबड़ में 96.02 लाख, ग्राम पीली पड़ाव में 2.84 करोड़ की पम्पिंग पेयजल योजनाओं के निर्माण निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

गायों की सेवा का संकल्प: गोपाष्टमी के अवसर पर सीएम ने गौमाता की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि उन्हें ये देखकर दुख होता है कि कुछ लोग, गाय जब तक दूध देती है, तब तक तो उसका भरण पोषण करते हैं, लेकिन जब वह दूध देना बंद कर देती है, तब उसको निःसहाय छोड़ देते है, जिसके कारण वह इधर-उधर भटकते हुए प्लास्टिक कचरा आदि खा लेती है, जिससे उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और कभी-कभी इससे उसकी मृत्यु तक हो जाती है. सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर शहर में गौशालाएं बनाने का काम तेज गति से करेगी.

गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों से आह्वान किया कि वो पहली रोटी गाय के लिए निकालने की परंपरा को आगे बढ़ाएं. वहीं, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने 11 लाख रुपये श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षाशाला को देने की घोषणा की.

एनडी तिवारी के प्रति प्रेम: मुख्यमंत्री धामी का उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के प्रति प्रेम दिखा. सीएम धामी ने एनडी तिवारी की तारीफ करते हुए कहा कि एनडी तिवारी ने उत्तराखंड ही नहीं सम्पूर्ण भारत वर्ष के लिए बहुत योगदान दिया है. उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास की शुरुआत की थी. उसमें सिडकुल उनकी ही देन है. एनडी तिवारी ने उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है. इसलिए भाजपा की सरकार ने उन्हें मरणोपरांत उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया है, लेकिन कांग्रेस के लोग उन्हें भूल गए हैं.

किसानों की समस्याएं करेंगे दूरः किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही ग्रामीण क्षेत्र में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. किसान सीएम धामी के सामने क्षेत्र की समस्याओं को रखेंगे.

कृष्णायन गौशाला: विश्व की ये एकमात्र देशी गौशाला हरिद्वार में है. इस गौशाला में तीन हजार गायें हैं और सभी गौशालाओं में कुल 15 हजार गायें हैं. गौशाला में नन्दीशाला भी बनी है.

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हरिद्वार के गैंडीखाता क्षेत्र के बसोचंदपुर में स्थित कृष्णयान गौरक्षाशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने गौशाला में गौमाताओं को गुड़ का प्रसाद भी खिलाया. उनके साथ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने 14 नवंबर को इगास पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की.

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि गौरक्षण के क्षेत्र में उनकी सरकार बहुत कार्य कर रही है. उन्हें पता चला है कि गौरक्षाशाला को आने वाली सड़क बहुत खराब है, जिसको जल्द ही ठीक करने के आदेश उन्होंने दिए हैं. साथ ही गंगा के बहाव के चलते गौरक्षाशाला की जमीन को भी भारी क्षति हुई है, जिसके लिए जल्द ही तटबंध बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृष्णायन गौशाला के लिए जो जमीन देनी शेष है वह भी जल्द ही आवंटित कर दी जाएगी.

गोपाष्टमी के मौके पर CM धामी ने की 'गौ सेवा'.

पढ़ें- ETV भारत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कहा- 'लोकतंत्र में दुल्हन वही, जो पिया मन भावे'

32 करोड़ की लागत की कई योजनाओं का शिलान्यास: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकासखंड बहादराबाद के विभिन्न ग्रामों के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गैंडीखाता में 2.39 करोड़, ग्राम कांगड़ी में 2 करोड़, ग्राम लहाड़पुर में 97 लाख, ग्राम लालढांग में 4.40 करोड़, ग्राम सज्जनपुर पीली में 1.75 करोड़, ग्राम श्यामपुर नौआबाद में 1.71 करोड़, ग्राम नौरंगाबाद में 2 करोड़, ग्राम अहमदपुर चिड़ियापुर में 1.33 करोड़, ग्राम रसूलपुर मिट्ठीबेरी में 3.29 करोड़, ग्राम गाजीवाली में 2.80 करोड़, ग्राम तपड़ोवाली (गुज्जर बस्ती) में 4.37 करोड़, ग्राम जसपुर चमरिया में 2.22 करोड़, ग्राम समसपुर कटेबड़ में 96.02 लाख, ग्राम पीली पड़ाव में 2.84 करोड़ की पम्पिंग पेयजल योजनाओं के निर्माण निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

गायों की सेवा का संकल्प: गोपाष्टमी के अवसर पर सीएम ने गौमाता की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि उन्हें ये देखकर दुख होता है कि कुछ लोग, गाय जब तक दूध देती है, तब तक तो उसका भरण पोषण करते हैं, लेकिन जब वह दूध देना बंद कर देती है, तब उसको निःसहाय छोड़ देते है, जिसके कारण वह इधर-उधर भटकते हुए प्लास्टिक कचरा आदि खा लेती है, जिससे उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और कभी-कभी इससे उसकी मृत्यु तक हो जाती है. सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर शहर में गौशालाएं बनाने का काम तेज गति से करेगी.

गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों से आह्वान किया कि वो पहली रोटी गाय के लिए निकालने की परंपरा को आगे बढ़ाएं. वहीं, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने 11 लाख रुपये श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षाशाला को देने की घोषणा की.

एनडी तिवारी के प्रति प्रेम: मुख्यमंत्री धामी का उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के प्रति प्रेम दिखा. सीएम धामी ने एनडी तिवारी की तारीफ करते हुए कहा कि एनडी तिवारी ने उत्तराखंड ही नहीं सम्पूर्ण भारत वर्ष के लिए बहुत योगदान दिया है. उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास की शुरुआत की थी. उसमें सिडकुल उनकी ही देन है. एनडी तिवारी ने उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है. इसलिए भाजपा की सरकार ने उन्हें मरणोपरांत उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया है, लेकिन कांग्रेस के लोग उन्हें भूल गए हैं.

किसानों की समस्याएं करेंगे दूरः किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही ग्रामीण क्षेत्र में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. किसान सीएम धामी के सामने क्षेत्र की समस्याओं को रखेंगे.

कृष्णायन गौशाला: विश्व की ये एकमात्र देशी गौशाला हरिद्वार में है. इस गौशाला में तीन हजार गायें हैं और सभी गौशालाओं में कुल 15 हजार गायें हैं. गौशाला में नन्दीशाला भी बनी है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.