हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) हरिद्वार के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज (Dev Sanskriti Vishwavidyalaya haridwar) में नये सत्र 2022-23 के नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं की ज्ञान दीक्षा समारोह में भाग (gyan deeksha ceremony 2022) लिया. इस दौरान उन्होंने मंच से छात्राओं को संबोधित भी किया.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रीराम शर्मा आचार्य ने हम बदलेंगे युग बदलेगा का मंत्र दिया. उन्होंने हर घर में माता गायत्री और यज्ञ की स्थापना का काम किया. उन्हें आधुनिक युग का विश्वामित्र माना जाता है. इतिहास में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्होंने अपने विचारों से समाज को बदलने का काम किया हो. श्रीराम शर्मा ने अपना पूरा जीवन समाज के प्रति समर्पित किया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नए भारत के निर्माण की जिम्मेदारी आज के छात्रों और हमारी युवा पीढ़ी के कंधों पर है.
सीएम ने कहा कि वे वेद माता श्री गायत्री के चरणों पर शीश झुका कर प्रणाम करता हैं कि उन्हें माता श्री गायत्री के इस मंदिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें यहां पढ़ने का अवसर मिला है. आचार्य पं. श्री राम शर्मा जी के द्वारा शुरू की गई ज्ञान की ये गंगोत्री लगातार बहती रहनी चाहिए. ये समय वापस नहीं आएगा और इस समय में आपको यहां पर साधना और परिश्रम करके स्वयं को साधना है.