ETV Bharat / state

रुड़की में खनन माफियाओं और ग्रामीणों में मारपीट, 6 जख्मी, नाराज लोगों का हाईवे पर हंगामा - Roorkee Civil Hospital

रुड़की में खनन माफिया और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष के करीब 6 लोग घायल हो गए. वहीं, मारपीट से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

clash between Mining mafia and villagers
खनन माफियाओं और ग्रामीणों में मारपीट
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 7:32 PM IST

रुड़की: इब्राहिमपुर और रामपुर गांव में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने खनन माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर देहरादून-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिसके बाद आनन-फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.

गंगनहर कोतवाली पुलिस और सीओ रुड़की विवेक कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन ग्रामीण हाईवे से हटने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि पुलिस की बात सुनने के लिए भी वह तैयार नहीं थे, जिसके चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया. उसके बावजूद भी ग्रामीण नहीं हटे और तीनों घायलों को सड़क पर रखकर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहें.

खनन माफियाओं और ग्रामीणों में मारपीट

इस दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लगने के बाद यात्री अपने-अपने वाहनों में फंसे दिखाई दिए. वहीं, जब कई घंटे तक ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला तो पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुला ली, इसी बीच महिलाओं ने उसका विरोध किया और एंबुलेंस के आगे लेट गईं.

ये भी पढ़ें: रागिनी नायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, हरदा बोले- इस बार तड़ीपार कर देगी जनता

जिसके बाद ग्रामीण और भी ज्यादा भड़क गए और एंबुलेंस में तोडफ़ोड़ करने लगे. इसी बीच पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की नोकझोंक शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को इर्द गिर्द करने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं पुलिस अधिकारीयों ने लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, जिसके करीब दो घंटे के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और पुलिस ने राहत की सांस ली.

ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं ने इब्राहिमपुर गांव के लोगों पर धारदार हथियार से हमला और मारपीट की है. जिसमें ग्रामीण पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, वहीं पहले भी अवैध खनन को लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं. वहीं दूसरे पक्ष की मानें तो उनका आरोप है कि खेत में जाते समय इब्राहीमपुर के ग्रामीणों ने उनका ट्रैक्टर रोक लिया, आरोप है कि विवाद रास्ते को लेकर हुआ है. इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल में चल रहा है.

रुड़की: इब्राहिमपुर और रामपुर गांव में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने खनन माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर देहरादून-रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिसके बाद आनन-फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.

गंगनहर कोतवाली पुलिस और सीओ रुड़की विवेक कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन ग्रामीण हाईवे से हटने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि पुलिस की बात सुनने के लिए भी वह तैयार नहीं थे, जिसके चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाया गया. उसके बावजूद भी ग्रामीण नहीं हटे और तीनों घायलों को सड़क पर रखकर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहें.

खनन माफियाओं और ग्रामीणों में मारपीट

इस दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लगने के बाद यात्री अपने-अपने वाहनों में फंसे दिखाई दिए. वहीं, जब कई घंटे तक ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला तो पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुला ली, इसी बीच महिलाओं ने उसका विरोध किया और एंबुलेंस के आगे लेट गईं.

ये भी पढ़ें: रागिनी नायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, हरदा बोले- इस बार तड़ीपार कर देगी जनता

जिसके बाद ग्रामीण और भी ज्यादा भड़क गए और एंबुलेंस में तोडफ़ोड़ करने लगे. इसी बीच पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की नोकझोंक शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को इर्द गिर्द करने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं पुलिस अधिकारीयों ने लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, जिसके करीब दो घंटे के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और पुलिस ने राहत की सांस ली.

ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं ने इब्राहिमपुर गांव के लोगों पर धारदार हथियार से हमला और मारपीट की है. जिसमें ग्रामीण पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, वहीं पहले भी अवैध खनन को लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं. वहीं दूसरे पक्ष की मानें तो उनका आरोप है कि खेत में जाते समय इब्राहीमपुर के ग्रामीणों ने उनका ट्रैक्टर रोक लिया, आरोप है कि विवाद रास्ते को लेकर हुआ है. इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 7:32 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.