हरिद्वार: जेपी नड्डा के कार्यक्रम में कई संतों द्वारा कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद सम्मान समारोह को लेकर नाराजगी जताई गई. वहीं, आश्रम व धर्मशाला से व्यावसायिक तौर पर लिए जाने वाले कर को घरेलू दरों में परिवर्तन करने की मांग भी की गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संतों की दोनों मांगों को मानते हुए कहा कि वह जल्द ही हरिद्वार में एक आयोजन करेंगे. जिसमें में 2021 में हुए महाकुंभ में किए गए संतों द्वारा सहयोग के लिए उनका अभिनंदन किया जाएगा.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा वे संतों को सम्मानित भी करेंगे. उन्होंने कहा आश्रम और धर्मशाला में व्यावसायिक तौर पर लिए जाने वाले वाले कर को घरेलू दरों में आज से ही परिवर्तन करने की घोषणा करते हैं.
पढ़ें- TSR ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'अर्बन नक्सल', गिरगिट भी कहा
बता दें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा हरिद्वार में साधु संतों के साथ की गई बैठक के बाद समाप्त हो गया. जेपी नड्डा द्वारा बैठक में संतों को शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया गया. जिसके बाद संतो के साथ संवाद कार्यक्रम चला.
पढ़ें- आप के CM फेस पर बोले त्रिवेंद्र, केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं, पहले अपना चेहरा बचा लें
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वह साधु-संतों का आशीर्वाद लेने आए हैं. वे उम्मीद करते हैं कि जिस प्रकार उन्होंने मुझे पहले आशीर्वाद दिया था, उसी तरह आज भी आशीर्वाद देंगे. जिससे में आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत कर सकूं. उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि संतों के आशीर्वाद से हम हर राज्य में कमल खिला सकेंगे. जिससे एक बार फिर राज्य में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाएंगे.