ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद, मुआवजा देने की मांग - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर में बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि से जिले के किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं. जिसको लेकर जन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुशल पाल सैनी ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है.

laksar
प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 6:58 PM IST

लक्सर: जिले में पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद जन विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रकृतिक आपदा से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को जल्द मुआवजा दिए जाने और किसानों से ऋण व अन्य किसी भी प्रकार की वसूली न किए जाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी भेजा है.

प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की

मंगलवार को जन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुशल पाल सैनी ने एक प्रतिनिधिमंडल सदस्य के साथ एसडीएम से उनके आवास पर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मार्च के महीने में हुई बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से जिले के किसानों की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में स्थानीय किसानों की लगभग 50 से 75 फीसदी तक की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, जिसके बाद किसानों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. ऐसे में उन्होंने एसडीएम से किसानों की चौपट हुई फसलों का जल्द आंकलन कर उन्हें जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है, जिससे पीड़ित किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर सके.

ये भी पढ़ें: किसान मुआवजा की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, पर कोरोना ने फेर दिया पानी

वहीं, उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने किसानों को हुए नुकसान का जल्द आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में जन विकास संघर्ष समिति के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

लक्सर: जिले में पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद जन विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रकृतिक आपदा से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को जल्द मुआवजा दिए जाने और किसानों से ऋण व अन्य किसी भी प्रकार की वसूली न किए जाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी भेजा है.

प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की

मंगलवार को जन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुशल पाल सैनी ने एक प्रतिनिधिमंडल सदस्य के साथ एसडीएम से उनके आवास पर मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मार्च के महीने में हुई बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से जिले के किसानों की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में स्थानीय किसानों की लगभग 50 से 75 फीसदी तक की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, जिसके बाद किसानों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. ऐसे में उन्होंने एसडीएम से किसानों की चौपट हुई फसलों का जल्द आंकलन कर उन्हें जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है, जिससे पीड़ित किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर सके.

ये भी पढ़ें: किसान मुआवजा की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, पर कोरोना ने फेर दिया पानी

वहीं, उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने किसानों को हुए नुकसान का जल्द आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में जन विकास संघर्ष समिति के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.