लक्सर: एसएमआई गोदाम से राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए अब तीसरी आंख का सहारा लिया जा रहा है. गोदाम से राशनों की आवाजाही पर कैमरे से खास निगरानी रखी जाएगी. बता दें कि लक्सर में सस्ते गल्ले की दुकानों में कालाबाजारी का मामला गरमाया हुआ है. राशन वितरण में गड़बड़ी के आरोप में नगर की पांच सस्ते गल्ले की दुकानों को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया था. हाल ही में सस्ते गल्ले का 26 कुंटल राशन बरामद होने के बाद एक राशन विक्रेता समेत दो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है.
वहीं राशन क्रेताओं ने एसएमआई गोदाम के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि राशन डीलिंग के नाम पर फर्जी गेटपास बनाकर गोदाम से ही राशन की कालाबाजारी होती है. जिसकी शिकायत एसडीएम पूरन सिंह राणा से की गई. शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़े: खटीमा: ओवरलोडेड वाहनों पर चला पुलिस का डंडा, चेकिंग अभियान में 2 ट्रक सहित अनेक वाहन सीज
क्रेताओं का ये भी आरोप है कि कालाबाजारी में राशन विक्रेता, गोदाम कर्मचारी और दुकान में लगे वाहन चालकों की सांठगांठ है. जो राशन को गोदाम से राशन की दुकान के बजाय कालाबाजारी के लिए भेज देते हैं.
मार्केटिंग इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि गोदाम पर कैमरे लगाए गए हैं, जो हमारे मोबाइल से भी लिंक हैं. इसे ऑनलाइन मोबाइल पर भी देखा जा सकता है. जिससे हो रही कालाबाजारी पर रोक लगायी जा सकेगी.