ETV Bharat / state

लक्सर में मारपीट मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज, देहरादून में वारंटी गिरफ्तार - लक्सर में मारपीट

हरिद्वार के लक्सर में मारपीट मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा देहरादून के एक होटल से फरार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारंटी श्रीनगर गढ़वाल से फरार चल रहा था.

laksar kotwali police
लक्सर में मारपीट मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:22 PM IST

लक्सर/श्रीनगरः कोतवाली क्षेत्र स्थित मखियाली कला गांव में घर में घुसकर मारपीट मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. उधर, श्रीनगर से फरार वारंटी को पुलिस ने देहरादून के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी फौजदारी मामले में फरार चल रहा था.

दरअसल, लक्सर के मखियाली कला गांव निवासी सुरेश ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि बीती 29 अक्टूबर की शाम को वो अपने खेत गया था. तभी हुसैनपुर गांव निवासी कुलबीर ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. जैसे तैसे जान बचाकर वो अपने घर आ गया. इसके बाद फिर से कुलबीर अपने दो साथियों सचिन और सौरभ को साथ लेकर उनके घर में घुस आया और लाठी डंडे उन पर हमला कर दिया.

वहीं, बीच बचाव में आई उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. इतना ही नहीं आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. अब पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पीड़ित की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट (Laksar Kotwali incharge Yashpal Singh Bisht) ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

श्रीनगर से फरार वारंटी देहरादून के होटल से गिरफ्तारः श्रीनगर पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को देहरादून के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर फौजदारी का मुकदमा दर्ज था. पुलिस ने आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया. वारंटी का नाम दिनेश गुनसोला है. जो काला रोड श्रीनगर का रहने वाला है. श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान (Srinagar Kotwal Hariom Chauhan) की मानें तो कोर्ट से जमानत लेकर कई आरोपी फरार चल रहे हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है. ऐसे वारंटी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है.

लक्सर/श्रीनगरः कोतवाली क्षेत्र स्थित मखियाली कला गांव में घर में घुसकर मारपीट मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. उधर, श्रीनगर से फरार वारंटी को पुलिस ने देहरादून के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी फौजदारी मामले में फरार चल रहा था.

दरअसल, लक्सर के मखियाली कला गांव निवासी सुरेश ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि बीती 29 अक्टूबर की शाम को वो अपने खेत गया था. तभी हुसैनपुर गांव निवासी कुलबीर ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. जैसे तैसे जान बचाकर वो अपने घर आ गया. इसके बाद फिर से कुलबीर अपने दो साथियों सचिन और सौरभ को साथ लेकर उनके घर में घुस आया और लाठी डंडे उन पर हमला कर दिया.

वहीं, बीच बचाव में आई उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. इतना ही नहीं आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. अब पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पीड़ित की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट (Laksar Kotwali incharge Yashpal Singh Bisht) ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

श्रीनगर से फरार वारंटी देहरादून के होटल से गिरफ्तारः श्रीनगर पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को देहरादून के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर फौजदारी का मुकदमा दर्ज था. पुलिस ने आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया. वारंटी का नाम दिनेश गुनसोला है. जो काला रोड श्रीनगर का रहने वाला है. श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान (Srinagar Kotwal Hariom Chauhan) की मानें तो कोर्ट से जमानत लेकर कई आरोपी फरार चल रहे हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है. ऐसे वारंटी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.