ETV Bharat / state

युवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज - लक्सर अपराध समाचार

लक्सर की एक युवती को अपहरण करके उत्तर प्रदेश के शामली ले जाया गया था. युवती का आरोप है कि वहां उसके साथ कई दिन तक दुष्कर्म किया गया. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की. आखिरकार कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है.

Laksar crime news
लक्सर समाचार
author img

By

Published : May 11, 2023, 11:47 AM IST

लक्सर: युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी पर युवती का अपहरण कर रेप करने का आरोप था. बैंक में आई युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगुवा युवक ने उसका अपहरण किया था, ऐसा आरोप लगा. इसके बाद दुष्कर्म किये जाने का आरोप भी लगा. मामला पांच वर्ष पूर्व का है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी युवक व उसके माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

नशीला पदार्थ सुंघाकर किया था अपहरण: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 25 जुलाई वर्ष 2018 को वह लक्सर स्थित एक बैंक में काम से आई थी. यहां पहले से खड़े एक युवक ने उसे अपनी बातों के जाल में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद उसे कार डालकर शामली उत्तर प्रदेश ले गया.

शामली में युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो: शामली में उसे कमरे में बंद कर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया गया. इस दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. शिकायत करने पर वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी गई. आरोप है कि युवक के माता-पिता ने युवक का पूरा सहयोग किया. बाद में किसी तरह अपने घर पहुंची पीड़ित ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. वीडियो वायरल होने के डर से उन्होंने अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं की. बाद में पीड़ित की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. जांच में पता चला कि वह गर्भवती है.

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा: आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. युवती के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपी युवक कुलदीप उसके पिता करम सिंह तथा मां कृष्णा निवासी ग्राम धनोरिया थाना लिसाड़ जनपद शामली उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश कोतवाली पुलिस को दिए.
ये भी पढ़ें: किशोरी के अपहरणकर्ता को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल छुड़ाया

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

लक्सर: युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी पर युवती का अपहरण कर रेप करने का आरोप था. बैंक में आई युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगुवा युवक ने उसका अपहरण किया था, ऐसा आरोप लगा. इसके बाद दुष्कर्म किये जाने का आरोप भी लगा. मामला पांच वर्ष पूर्व का है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी युवक व उसके माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

नशीला पदार्थ सुंघाकर किया था अपहरण: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 25 जुलाई वर्ष 2018 को वह लक्सर स्थित एक बैंक में काम से आई थी. यहां पहले से खड़े एक युवक ने उसे अपनी बातों के जाल में उलझाकर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद उसे कार डालकर शामली उत्तर प्रदेश ले गया.

शामली में युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो: शामली में उसे कमरे में बंद कर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया गया. इस दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. शिकायत करने पर वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी गई. आरोप है कि युवक के माता-पिता ने युवक का पूरा सहयोग किया. बाद में किसी तरह अपने घर पहुंची पीड़ित ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. वीडियो वायरल होने के डर से उन्होंने अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं की. बाद में पीड़ित की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. जांच में पता चला कि वह गर्भवती है.

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा: आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. युवती के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपी युवक कुलदीप उसके पिता करम सिंह तथा मां कृष्णा निवासी ग्राम धनोरिया थाना लिसाड़ जनपद शामली उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश कोतवाली पुलिस को दिए.
ये भी पढ़ें: किशोरी के अपहरणकर्ता को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल छुड़ाया

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.