ETV Bharat / state

Haridwar Fraud: कारोबारी से 35 लाख की धोखाधड़ी मामले में मुकदमा दर्ज, चरस तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार के सीकर थानाक्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी के साथ 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. वहीं ज्वालापुर पुलिस ने एक चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

Haridwar Fraud
Haridwar Fraud
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:33 AM IST

हरिद्वार: सीकर थानाक्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. क्षेत्र के एक थोक कारोबारी से 35.10 लाख रुपये की रकम हड़प ली गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, दूसरे मामले में ज्वालापुर पुलिस ने एक चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

35 लाख की ठगी: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल चौहान पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम रावली महदूद की रामधाम कालोनी में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान है. नगीना कॉर्पोरेशन के मालिक आकाश सोंधी निवासी खंजरपुर रुड़की पिछले करीब डेढ़ साल से उनसे माल लेता चला आ रहा है. पिछे साल अप्रैल से सितंबर तक करीब 63.19 लाख रुपये का सामान लिया था. जिसमें से केवल करीब 28 लाख रुपये ही जमा कराए. जबकि 35.10 लाख रुपए का बकाया चला आ रहा है.

आरोप है कि भुगतान के लिए जब भी उससे कहा गया तो वह टाल-मटोल करने लगा और अब उसने कॉल रिसीव करनी ही बंद कर दी है. आरोप है कि आकाश ने धोखाधड़ी करते हुए रकम हड़प ली है. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी आकाश सोंधी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Laksar: चोरी की घटनाओं में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार

चरस तस्कर गिरफ्तार: वहीं कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 78 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अपने घर के अंदर चरस की तस्करी कर रहा है. सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच दबिश दी. आरोपी पुलिस को देखकर छत की तरफ भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया.

हरिद्वार: सीकर थानाक्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. क्षेत्र के एक थोक कारोबारी से 35.10 लाख रुपये की रकम हड़प ली गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, दूसरे मामले में ज्वालापुर पुलिस ने एक चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

35 लाख की ठगी: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल चौहान पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम रावली महदूद की रामधाम कालोनी में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान है. नगीना कॉर्पोरेशन के मालिक आकाश सोंधी निवासी खंजरपुर रुड़की पिछले करीब डेढ़ साल से उनसे माल लेता चला आ रहा है. पिछे साल अप्रैल से सितंबर तक करीब 63.19 लाख रुपये का सामान लिया था. जिसमें से केवल करीब 28 लाख रुपये ही जमा कराए. जबकि 35.10 लाख रुपए का बकाया चला आ रहा है.

आरोप है कि भुगतान के लिए जब भी उससे कहा गया तो वह टाल-मटोल करने लगा और अब उसने कॉल रिसीव करनी ही बंद कर दी है. आरोप है कि आकाश ने धोखाधड़ी करते हुए रकम हड़प ली है. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी आकाश सोंधी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Laksar: चोरी की घटनाओं में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार

चरस तस्कर गिरफ्तार: वहीं कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 78 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अपने घर के अंदर चरस की तस्करी कर रहा है. सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच दबिश दी. आरोपी पुलिस को देखकर छत की तरफ भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.