लक्सरः लक्सर कोतवाली में जल संस्थान के प्रधान सहायक पर एक करोड़ 72 लाख से अधिक की रकम गबन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि उत्तराखंड जल संस्थान के सब डिविजनल हरिद्वार के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल निवासी शास्त्री नगर रुड़की द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि जल संस्थान विभाग के ही प्रधान सहायक बिंदर कुमार जिंनकी वर्तमान में तैनाती शाखा कार्यालय अनुरक्षण खंड पंतदीप हरिद्वार में है, बिंदर कुमार को एक करोड़ 72 लाख 16 हजार 100 रुपए जल संस्थान को जल मूल्य के रूप में प्राप्त कर दिए गए थे, जिन्हें हरिद्वार जनपद की पीएनबी बैंक शाखा मंगलौर, लक्सर, लंढोरा के खातों में जमा कराया जाना था, परन्तु प्रधान सहायक बिंदर कुमार ने उपरोक्त धनराशि पीएनबी खातों में जमा नहीं कराई और ना ही कोई सूचना इस बाबत जल संस्थान को दी.
वहीं, संदेह होने पर विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने पर बिंदर कुमार ने एक करोड़ 72 लाख 16 हजार एक सौ रुपए की रकम में से 7,50,000 रुपए विभाग के खातों में जमा कराए लेकिन बकाया मोटी रकम एक करोड़ 64 लाख 96 हजार नौ सौ रुपयों का गबन कर लिया. वहीं सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल का कहना है कि कई बार विभागीय सूचना देने के बावजूद भी बिन्दर कुमार ने कोई पैसा विभाग को वापस नहीं किया. तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः पीएफ कार्यालय की जल संस्थान पर पैनी नजर, कभी भी हो सकती है जांच
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि उपरोक्त मुकदमे में जांच शुरू कर दी गई है, आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.