लक्सर: खेत में काम कर रहे दंपति पर हमला (couple assaulted) करने के आरोप में पुलिस ने पुलिसकर्मी समेत चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दंपति के बेटे ने पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
गौर हो कि लक्सर कोतवाली के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी अरुण कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसके पिता बिजेंद्र सैनी और मां सुमन देवी 19 दिसंबर को खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान आरोपित प्रमोद, जयवीर, टिंकू, रविंद्र ने पिस्टल, लाठी-डंडे आदि से लैस होकर उसके माता-पिता पर हमला कर दिया. इस हमले में उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने उसके माता-पिता को बचाया. आरोपितों ने उसकी मां के साथ भी बदसलूकी की. सभी आरोपी मोहम्मदपुर बुजुर्ग के रहने वाले हैं.
पढ़ें-युवती ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार
अरुण के अनुसार, आरोपी प्रमोद यूपी पुलिस में तैनात है और पुलिस से शिकायत की तो वह उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा था. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.