ETV Bharat / state

लक्सर: दस्तावेजों में गड़बड़ी कर उठाया नौकरी का लाभ, मुकदमा दर्ज - laksar news

लक्सर में दस्तावेजों में दर्ज जन्मतिथि में गड़बड़ी कर सहकारी समिति में नियुक्ति के मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

fake
fake
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:45 AM IST

लक्सर: दस्तावेजों में दर्ज जन्मतिथि में गड़बड़ी कर सहकारी समिति में नियुक्ति के मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक व्यक्ति द्वारा इस मामले में एसएसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी. शिकायत और जांच की पुष्टि के बाद आरोपित को पद से हटाने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं.

भुरनी खतीरपुर गांव निवासी धीर सिंह ने एसएसपी को शिकायत कर बताया था कि मोहम्मदपुर बुजुर्ग किसान सेवा सहकारी समिति भुरनी खतीरपुर में कार्यरत कर्मचारी पहल सिंह निवासी भुरनी खतीरपुर ने दस्तावेजों में अपनी आयु कम दर्शाते हुए समिति में नौकरी प्राप्त की.

इसके बाद आयुसीमा पूरी होने के बावजूद भी समिति से वेतन व अन्य लाभ लेता रहा. धीर सिंह के अनुसार पहल सिंह द्वारा अपना जन्म प्रमाणपत्र 24 मार्च 2010 को बनवाया गया. जिसमें उसकी जन्मतिथि 24 अप्रैल 1963 दर्शायी गई है. जबकि, परिवार रजिस्टर की नकल में उसकी जन्मतिथि 4 जून 1963 दशाई गई.

पढ़ें: काशीपुर: हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना, अवैध बसागत जोरों पर

उन्होंने जब आरटीआई से सूचना प्राप्त की तो पता चला कि पहल सिंह ने गांव के विद्यालय में 18 नवंबर 1964 को दाखिला लिया और उस समय उसकी जन्मतिथि 23 जुलाई 1958 दर्ज है. धीर सिंह ने पहल सिंह पर जन्मतिथि में गड़बड़ी कर अपनी आयु कम दर्शाते हुए समिति में नियुक्ति व सेवानिवृत्ति की आयुसीमा के बाद भी कार्यरत रहकर वेतन व दूसरे लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की.

वहीं, इस मामले में कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

लक्सर: दस्तावेजों में दर्ज जन्मतिथि में गड़बड़ी कर सहकारी समिति में नियुक्ति के मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक व्यक्ति द्वारा इस मामले में एसएसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी. शिकायत और जांच की पुष्टि के बाद आरोपित को पद से हटाने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं.

भुरनी खतीरपुर गांव निवासी धीर सिंह ने एसएसपी को शिकायत कर बताया था कि मोहम्मदपुर बुजुर्ग किसान सेवा सहकारी समिति भुरनी खतीरपुर में कार्यरत कर्मचारी पहल सिंह निवासी भुरनी खतीरपुर ने दस्तावेजों में अपनी आयु कम दर्शाते हुए समिति में नौकरी प्राप्त की.

इसके बाद आयुसीमा पूरी होने के बावजूद भी समिति से वेतन व अन्य लाभ लेता रहा. धीर सिंह के अनुसार पहल सिंह द्वारा अपना जन्म प्रमाणपत्र 24 मार्च 2010 को बनवाया गया. जिसमें उसकी जन्मतिथि 24 अप्रैल 1963 दर्शायी गई है. जबकि, परिवार रजिस्टर की नकल में उसकी जन्मतिथि 4 जून 1963 दशाई गई.

पढ़ें: काशीपुर: हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना, अवैध बसागत जोरों पर

उन्होंने जब आरटीआई से सूचना प्राप्त की तो पता चला कि पहल सिंह ने गांव के विद्यालय में 18 नवंबर 1964 को दाखिला लिया और उस समय उसकी जन्मतिथि 23 जुलाई 1958 दर्ज है. धीर सिंह ने पहल सिंह पर जन्मतिथि में गड़बड़ी कर अपनी आयु कम दर्शाते हुए समिति में नियुक्ति व सेवानिवृत्ति की आयुसीमा के बाद भी कार्यरत रहकर वेतन व दूसरे लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की.

वहीं, इस मामले में कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.