ETV Bharat / state

लक्सर: पत्नी के सुंदर नहीं लगने पर दिया तलाक, बेटे को पिटता देख बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत - Laksar Kotwali

लक्सर में एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसके सुंदर नहीं दिखने की बात कह कर तीन तलाक (triple talaq) दे दिया है. इस पर पुलिस ने पति और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. तो वहीं, एक दूसरे मामले में बेटे को पिटता देख एक बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:38 AM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में तीन तलाक का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लक्सर कोतवाली के झींवरहेड़ी गांव की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह तीन साल पहले जैनपुर निवासी सलमान के साथ हुआ था. अब सलमान ने उसे तीन तलाक दे दिया है. पुलिस ने मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसका निकाह जैनपुर निवासी सलमान के साथ हुआ था. निकाह से पहले सलमान और उसके परिजनों ने उसे देखकर पसंद किया था. पीड़िता ने बताया कि बचपन में मुर्गे के चोंच मार देने से उसकी एक आंख खराब हो गई थी. निकाह के बाद उसकी ननदों और सास ने उसके रंग और खराब आंख को लेकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया. शादी में दिए गए सामान को लेकर भी उसे प्रताड़ित किया गया.

इस दौरान उसने ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उसकी मौत हो गई. चिकित्सक ने उसके दोबारा बच्चा नहीं होने की बात कही, जिसके बाद उसका पति और ससुराल वाले उसे और अधिक प्रताड़ित करने लगे. एक साल पहले उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि इस वक्त वह अपने मायके में रह रही थी. इस बीच उसका पति और ससुराल वाले वहां आए पति ने पत्नी के सुंदर नहीं होने की बात कह कर तलाक दे दिया. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि विवाहिता ने पति, सास-ससुर और दो ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत: लक्सर क्षेत्र के ढाढकी गांव निवासी एक बुजुर्ग दिल की बीमारी से ग्रस्त थे. उनका देहरादून के एक अस्पताल से इलाज चल रहा था. बुजुर्ग को उनका बेटा अस्पताल ले गया था. वापसी में धनपुरा गांव में उनकी कार से एक युवक की बाइक को मामूली सी साइड लग गई. उन्होंने कार रोककर देखा तो बाइक सवार दोनों युवक ठीक थे. आसपास के लोगों ने उन्हें जाने को कह दिया. इसके बाद बेटा अपने बुजुर्ग पिता को लेकर चल दिया. थोड़ी ही दूरी पर पीछे से तीन बाइकों पर डंडे, सरिए आदि लेकर आए आधा दर्जन युवकों ने फिर से उनकी कार को रोक लिया और कार पर हमला कर दिया.
पढ़ें- मसूरी बस हादसा: पैराफिट ने बचा ली 35 लोगों की जान, हादसे की हो सकती है मजिस्ट्रियल जांच

युवकों ने कार में सवार युवक को बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया. बेटे को पिटता देख बुजुर्ग पिता को दिल का दौरा पड़ गया. बुजुर्ग के बेहोश होकर गिरने पर भी युवक इसे नाटक समझते रहे. उन्होंने कार चालक युवक को सुल्तानपुर पुलिस चौकी में देने की बात कही और उनमें से दो युवक कार में बैठ गए. सुल्तानपुर चौकी आने से पहले युवक ने एक नर्सिंग होम पर गाड़ी रोककर पिता को चिकित्सक को दिखाया, तो जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बुजुर्ग की मौत होने का पता चलते ही उनके साथ कार में बैठकर आए दोनों युवक मौके से भाग निकले. बुजुर्ग का गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया. पथरी थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि गुरदीप पुत्र सेवाराम की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में तीन तलाक का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लक्सर कोतवाली के झींवरहेड़ी गांव की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह तीन साल पहले जैनपुर निवासी सलमान के साथ हुआ था. अब सलमान ने उसे तीन तलाक दे दिया है. पुलिस ने मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसका निकाह जैनपुर निवासी सलमान के साथ हुआ था. निकाह से पहले सलमान और उसके परिजनों ने उसे देखकर पसंद किया था. पीड़िता ने बताया कि बचपन में मुर्गे के चोंच मार देने से उसकी एक आंख खराब हो गई थी. निकाह के बाद उसकी ननदों और सास ने उसके रंग और खराब आंख को लेकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया. शादी में दिए गए सामान को लेकर भी उसे प्रताड़ित किया गया.

इस दौरान उसने ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उसकी मौत हो गई. चिकित्सक ने उसके दोबारा बच्चा नहीं होने की बात कही, जिसके बाद उसका पति और ससुराल वाले उसे और अधिक प्रताड़ित करने लगे. एक साल पहले उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि इस वक्त वह अपने मायके में रह रही थी. इस बीच उसका पति और ससुराल वाले वहां आए पति ने पत्नी के सुंदर नहीं होने की बात कह कर तलाक दे दिया. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि विवाहिता ने पति, सास-ससुर और दो ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत: लक्सर क्षेत्र के ढाढकी गांव निवासी एक बुजुर्ग दिल की बीमारी से ग्रस्त थे. उनका देहरादून के एक अस्पताल से इलाज चल रहा था. बुजुर्ग को उनका बेटा अस्पताल ले गया था. वापसी में धनपुरा गांव में उनकी कार से एक युवक की बाइक को मामूली सी साइड लग गई. उन्होंने कार रोककर देखा तो बाइक सवार दोनों युवक ठीक थे. आसपास के लोगों ने उन्हें जाने को कह दिया. इसके बाद बेटा अपने बुजुर्ग पिता को लेकर चल दिया. थोड़ी ही दूरी पर पीछे से तीन बाइकों पर डंडे, सरिए आदि लेकर आए आधा दर्जन युवकों ने फिर से उनकी कार को रोक लिया और कार पर हमला कर दिया.
पढ़ें- मसूरी बस हादसा: पैराफिट ने बचा ली 35 लोगों की जान, हादसे की हो सकती है मजिस्ट्रियल जांच

युवकों ने कार में सवार युवक को बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया. बेटे को पिटता देख बुजुर्ग पिता को दिल का दौरा पड़ गया. बुजुर्ग के बेहोश होकर गिरने पर भी युवक इसे नाटक समझते रहे. उन्होंने कार चालक युवक को सुल्तानपुर पुलिस चौकी में देने की बात कही और उनमें से दो युवक कार में बैठ गए. सुल्तानपुर चौकी आने से पहले युवक ने एक नर्सिंग होम पर गाड़ी रोककर पिता को चिकित्सक को दिखाया, तो जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बुजुर्ग की मौत होने का पता चलते ही उनके साथ कार में बैठकर आए दोनों युवक मौके से भाग निकले. बुजुर्ग का गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया. पथरी थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि गुरदीप पुत्र सेवाराम की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.