ETV Bharat / state

तेज रफ्तार रोडवेज की चपेट में आई कार, पूर्व प्रधान की मौत, दो घायल - पुरकाजी से रूड़की की ओर

हरिद्वार रोड पर एक कार को बस ने टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे तीनों लोग घायल हो गए. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने पवन कुमार त्यागी को मृत घोषित कर दिया. बस चालक फिलहाल फरार है.

Car hit by roadways bus
तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज की चपेट में आई कार
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:47 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में रूड़की और मंगलौर के बीच हरिद्वार रोड पर एक कार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. कार में सवार तीन लोगों में से एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है.

रोडवेज बस ने मारी टक्कर: बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के फ्लोदा गांव निवासी (53 वर्षीय) पवन कुमार त्यागी पुत्र ब्रह्मपाल अपने दो साथियों के साथ पुरकाजी से रूड़की की ओर आ रहे थे. जैसे ही उनकी कार हरिद्वार रोड पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित हुंडई शोरूम के पास पहुंची, तो हरिद्वार की तरफ से तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद हादसा होते ही बस चालक मौके पर ही फरार हो गया. वहीं इस हादसे में कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए. एक्सीडेंट होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें: मसूरी घूमने आए दो युवक गहरी खाई में गिरे, SDRF बनी 'देवदूत', रेस्क्यू कर निकाला बाहर

बस चालक है फरार: बताया गया है कि पवन कुमार त्यागी फ्लोदा गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस मौके पर फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है, हालांकि अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी.



रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में रूड़की और मंगलौर के बीच हरिद्वार रोड पर एक कार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. कार में सवार तीन लोगों में से एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है.

रोडवेज बस ने मारी टक्कर: बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के फ्लोदा गांव निवासी (53 वर्षीय) पवन कुमार त्यागी पुत्र ब्रह्मपाल अपने दो साथियों के साथ पुरकाजी से रूड़की की ओर आ रहे थे. जैसे ही उनकी कार हरिद्वार रोड पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित हुंडई शोरूम के पास पहुंची, तो हरिद्वार की तरफ से तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद हादसा होते ही बस चालक मौके पर ही फरार हो गया. वहीं इस हादसे में कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए. एक्सीडेंट होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें: मसूरी घूमने आए दो युवक गहरी खाई में गिरे, SDRF बनी 'देवदूत', रेस्क्यू कर निकाला बाहर

बस चालक है फरार: बताया गया है कि पवन कुमार त्यागी फ्लोदा गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस मौके पर फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है, हालांकि अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.