ETV Bharat / state

हरिद्वार: पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद कार चालक की लाठी-डंडों से पिटाई, VIDEO वायरल

हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पंप के बाहर एक कार चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर (pitai ka viral video) वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर पेट्रोल पंप कर्मियों से कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : May 1, 2022, 10:50 AM IST

Updated : May 1, 2022, 2:37 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप के बाहर कार चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर कार चालक की पेट्रोल पंप कर्मियों से कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद वहां से भाग रहे कार चालक को घेर कर जमकर पीटा गया. यह हाल तब है जब हरिद्वार में यात्री सीजन के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बस स्टैंड के पास स्थित सहगल पेट्रोल पंप के बाहर कुछ लोग कार चालक को पहले कार में घुसकर पीटते हैं, फिर इनमें से एक युवक दूसरी तरफ से कार में घुसकर चालक को बुरी तरह से पीटता है. इसके बाद कार चालक को गाड़ी से खींच कर बाहर ले आते हैं और फिर लाठी-डंडों और बेल्टों से पिटाई करते हैं. यह पूरा वाक्या चलती सड़क पर हुआ.

पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद कार चालक की लाठी डंडों से पिटाई.

बताया तो यह भी जा रहा है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी. लेकिन किसी ने इस कार चालक को बचाने की कोशिश नहीं की. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड होने के कारण इस क्षेत्र में पुलिस की काफी आवाजाही रहती है.
पढ़ें- World Labor Day: भगवान भरोसे गौला के मजदूर, आखिर कौन सुनेगा दर्द?

यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि यात्रा सीजन शुरू हो गया है. इसके बाद भी शायद पुलिस अभी गंभीर नहीं है. इस संबंध में सीओ सिटी से जब पूछा गया तो उन्होंने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज की जाती है, तो मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. ज्वालापुर पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सीतापुर स्थित जानकीपुरम कॉलोनी में शनिवार देर रात उस समय हंगामा हो गया. जब कार पार्क करने को लेकर एक पक्ष की दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई.

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप के बाहर कार चालक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर कार चालक की पेट्रोल पंप कर्मियों से कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद वहां से भाग रहे कार चालक को घेर कर जमकर पीटा गया. यह हाल तब है जब हरिद्वार में यात्री सीजन के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बस स्टैंड के पास स्थित सहगल पेट्रोल पंप के बाहर कुछ लोग कार चालक को पहले कार में घुसकर पीटते हैं, फिर इनमें से एक युवक दूसरी तरफ से कार में घुसकर चालक को बुरी तरह से पीटता है. इसके बाद कार चालक को गाड़ी से खींच कर बाहर ले आते हैं और फिर लाठी-डंडों और बेल्टों से पिटाई करते हैं. यह पूरा वाक्या चलती सड़क पर हुआ.

पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद कार चालक की लाठी डंडों से पिटाई.

बताया तो यह भी जा रहा है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी. लेकिन किसी ने इस कार चालक को बचाने की कोशिश नहीं की. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड होने के कारण इस क्षेत्र में पुलिस की काफी आवाजाही रहती है.
पढ़ें- World Labor Day: भगवान भरोसे गौला के मजदूर, आखिर कौन सुनेगा दर्द?

यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि यात्रा सीजन शुरू हो गया है. इसके बाद भी शायद पुलिस अभी गंभीर नहीं है. इस संबंध में सीओ सिटी से जब पूछा गया तो उन्होंने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज की जाती है, तो मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. ज्वालापुर पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सीतापुर स्थित जानकीपुरम कॉलोनी में शनिवार देर रात उस समय हंगामा हो गया. जब कार पार्क करने को लेकर एक पक्ष की दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई.

Last Updated : May 1, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.