ETV Bharat / state

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 8 साल के बच्चे सहित पिता और दादी की मौत - Uttarakhand latest news

दिल्ली निवासी एक परिवार कार में सवार था. जो हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रहा था. जैसे ही कार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव स्थित सोलानी नदी पर बने पुल पर पहुंची तो एक ट्रक ने कार को ओवरटेक करने की कोशिश की. जिससे बचने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

Accident in roorkee
दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:59 PM IST

रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सोलानी पुल पर एक कार डिवाइडर से टक्कर पलट गई. इस हादसे में कार सवार एक आठ साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी परिवार कार में सवार था, जो हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. जैसे ही कार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव स्थित सोलानी नदी पर बने पुल पर पहुंची तो एक ट्रक ने कार को ओवरटेक करने की कोशिश की. जिससे बचने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

पढ़ें- विकासनगर में खेलकूद समारोह में झूमे CM धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

इस दुर्घटना में कार सवार 8 साल के दक्ष, पिता योगेश और दादी मुगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दक्ष का छोटा भाई याग्निक और दादा बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया.

वहीं, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई है. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया तो कार में सवार 5 यात्रियों में से एक बच्चे समेत तीन की मौत हो चुकी थी. बाकी दो घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हार सेंटर रेफर कर दिया है.

रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सोलानी पुल पर एक कार डिवाइडर से टक्कर पलट गई. इस हादसे में कार सवार एक आठ साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी परिवार कार में सवार था, जो हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. जैसे ही कार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव स्थित सोलानी नदी पर बने पुल पर पहुंची तो एक ट्रक ने कार को ओवरटेक करने की कोशिश की. जिससे बचने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

पढ़ें- विकासनगर में खेलकूद समारोह में झूमे CM धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

इस दुर्घटना में कार सवार 8 साल के दक्ष, पिता योगेश और दादी मुगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दक्ष का छोटा भाई याग्निक और दादा बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया.

वहीं, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई है. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया तो कार में सवार 5 यात्रियों में से एक बच्चे समेत तीन की मौत हो चुकी थी. बाकी दो घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हार सेंटर रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.