ETV Bharat / state

हरिद्वार में स्लॉटर हाउस निर्माण का विरोध, सतपाल महाराज ने कहा- तत्काल लगे रोक - कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज न्यूज

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार में स्लॉटर हाउस के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए.

Minister Satpal Maharaj
मंत्री सतपाल महाराज
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:05 PM IST

हरिद्वार: जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में स्लॉटर हाउस निर्माण पर रोक लगाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि धर्मनगरी हरिद्वार देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी है. कुंभ नगरी हरिद्वार विश्व की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. ऐसे में पवित्र स्थान पर स्लॉटर हाउस के निर्माण के विषय में सोचना सनातन धर्म की परम्पराओं के विरुद्ध है. इसलिए यहां स्लॉटर हाउस पर रोक लगाने के साथ-साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण से मुक्त किया जाना अति आवश्यक है.

पढ़ें- उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की सॉफ्ट लॉन्चिंग शुरू, 45 से 60 साल तक के लोगों को लग रही वैक्सीन

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार जिले के बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र सौंप कर स्लॉटर हाउस का विरोध किया था. उन्होंने विधायकों का समर्थन करते हुए कहा कि हरिद्वार में स्लॉटर हाउस के निर्माण का कोई औचित्य नहीं है.

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा स्थानीय भाजपा विधायकों और संत महात्माओं की आध्यात्मिक भावनाओं को ध्यान में स्लॉटर हाउस के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे को हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी रूप से लागू किया जाए. इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हरिद्वार जिले की सभी पंचायतों को प्राधिकरण से मुक्त किया जाना बेहद जरूरी है.

हरिद्वार: जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में स्लॉटर हाउस निर्माण पर रोक लगाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि धर्मनगरी हरिद्वार देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी है. कुंभ नगरी हरिद्वार विश्व की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. ऐसे में पवित्र स्थान पर स्लॉटर हाउस के निर्माण के विषय में सोचना सनातन धर्म की परम्पराओं के विरुद्ध है. इसलिए यहां स्लॉटर हाउस पर रोक लगाने के साथ-साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण से मुक्त किया जाना अति आवश्यक है.

पढ़ें- उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की सॉफ्ट लॉन्चिंग शुरू, 45 से 60 साल तक के लोगों को लग रही वैक्सीन

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार जिले के बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र सौंप कर स्लॉटर हाउस का विरोध किया था. उन्होंने विधायकों का समर्थन करते हुए कहा कि हरिद्वार में स्लॉटर हाउस के निर्माण का कोई औचित्य नहीं है.

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा स्थानीय भाजपा विधायकों और संत महात्माओं की आध्यात्मिक भावनाओं को ध्यान में स्लॉटर हाउस के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे को हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी रूप से लागू किया जाए. इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हरिद्वार जिले की सभी पंचायतों को प्राधिकरण से मुक्त किया जाना बेहद जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.