ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों के खिलाफ डीएम दफ्तर में नारेबाजी, भाजपा ने ज्ञापन देकर की गिरफ्तारी की मांग की - हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे

हरिद्वार में पूर्व विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में हंगामा किया. दरअसल सरकार द्वारा अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने के फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है. जिसे लेकर भाजपाईयों का कहना है कि कांग्रेस इस मामले को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है. इसलिये हम उनके खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंप रहे हैं.

Slogans raised against Congress MLAs
कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ डीएम दफ्तर में नारेबाजी
author img

By

Published : May 10, 2023, 3:35 PM IST

कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ डीएम दफ्तर में नारेबाजी

हरिद्वार: धर्मनगरी में अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने के फैसले का कांग्रेस ने सरकार का विरोध किया है. इसे लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ता आज डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज होकर निकले थे. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पांच कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के लिये डीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका आरोप है कि कांग्रेस जानबूझकर इस मामले में तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है.


सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश में कांग्रेस: भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे भाजपाइयों ने पांचों कांग्रेसी विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम दफ्तर में कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनके अनुसार तुष्टीकरण की राजनीति करने में माहिर कांग्रेसी विधायकों ने सुप्रीमकोर्ट के आदेशों की भी अवमानना की है. क्योंकि सरकारी संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं. इसके लिए उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये. डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई दी कि सीएम धामी ने राज्य भर में अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने का संकल्प लिया है. लेकिन कांग्रेस जानबूझकर इस मामले में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है.

ज्ञापन में की गिरफ्तारी की मांग: इस दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार सरकारी भूमि से अतिक्रमण को शक्ति से हटाए जाने के निर्देश हैं. उसी के चलते सड़कों पर स्थित अवैध धर्मस्थलों को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है लेकिन कांग्रेस के विधायक इसको संप्रदायिक रंग देना चाह रहे हैं. वोट बैंक की राजनीति के कारण यह किया जा रहा है. जो लोग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी का निधन, राज्यपाल, सीएम धामी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि लक्सर के पूर्व विधायक रहे संजय गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय में आए थे. जिन्होंने एक पार्टी विशेष के खिलाफ ज्ञापन दिया है, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ डीएम दफ्तर में नारेबाजी

हरिद्वार: धर्मनगरी में अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने के फैसले का कांग्रेस ने सरकार का विरोध किया है. इसे लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ता आज डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज होकर निकले थे. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पांच कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के लिये डीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका आरोप है कि कांग्रेस जानबूझकर इस मामले में तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है.


सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश में कांग्रेस: भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे भाजपाइयों ने पांचों कांग्रेसी विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम दफ्तर में कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनके अनुसार तुष्टीकरण की राजनीति करने में माहिर कांग्रेसी विधायकों ने सुप्रीमकोर्ट के आदेशों की भी अवमानना की है. क्योंकि सरकारी संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं. इसके लिए उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये. डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई दी कि सीएम धामी ने राज्य भर में अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने का संकल्प लिया है. लेकिन कांग्रेस जानबूझकर इस मामले में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है.

ज्ञापन में की गिरफ्तारी की मांग: इस दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार सरकारी भूमि से अतिक्रमण को शक्ति से हटाए जाने के निर्देश हैं. उसी के चलते सड़कों पर स्थित अवैध धर्मस्थलों को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है लेकिन कांग्रेस के विधायक इसको संप्रदायिक रंग देना चाह रहे हैं. वोट बैंक की राजनीति के कारण यह किया जा रहा है. जो लोग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी का निधन, राज्यपाल, सीएम धामी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि लक्सर के पूर्व विधायक रहे संजय गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय में आए थे. जिन्होंने एक पार्टी विशेष के खिलाफ ज्ञापन दिया है, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.