हरिद्वारः भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश की सह प्रभारी रेखा वर्मा आज हरिद्वार पहुंची. जहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में शिरकत की. जिसमें विभिन्न विषयों को लेकर पांच प्रकार की श्रेणी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए रेखा वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा सदस्य संख्या वाला राजनीतिक दल है. यदि आज हम विश्व में सबसे बड़े संख्या वाले दल के रूप में हैं तो इसके पीछे की ताकत भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हैं. उन्होंने आगामी 2022 के चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को और मन से काम करने का आह्वान किया.
पढ़ेंः हरिद्वार: मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और हरिद्वार जिले के संगठनात्मक प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता मिलकर प्रभारी के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश में काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी को सर्व समाज में स्थापित करने का काम करेंगे. बैठक में मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, निगमों के मेयर, पालिकाध्यक्ष, पार्षद, सभासद, विधायक, सोशल मीडिया प्रभारी, जिला पंचायत सदस्य, सहित सहकारी समिति के जिला स्तरीय सदस्य उपस्थित रहे.