रुड़की: बीजेपी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार नरेश बंसल गुरुवार को रुड़की पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी विधायक और पार्टी के कई बड़े भी उनके साथ मौजूद रहे.
राज्यसभा उम्मीदवार नरेश बंसल का काफिला सबसे पहले भगवानपुर पहुंचा. इसके बाद वे रुड़की आए, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद दिल्ली के लिए रवान हो गए.
पढ़ें- पूर्व CM बहुगुणा पर टिप्पणी मामले पर दोनों नेताओं ने दी सफाई, बताया परिवार का मामला
इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है उसके लिए वे हाई कमान के आभारी हैं. पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतराने का वे पूरा प्रयास करेंगे. उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार में चहुमुखी विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ऊंचाई की ओर अग्रसर है.