हरिद्वार: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे है. अपने दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा बाबा रामदेव के मुलाकात करने पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम पहुंचे, जहां बाबा रामदेव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. इस मौके पर आचार्यकुलम के छात्रों ने नड्डा को तिलक लगाकर मंगल गीत से उनका अभिवादन किया. इस दौरान बाबा रामदेव, जेपी नड्डा की गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गए. जिसके बाद खुद गाड़ी चलाकर उन्होंने जेपी नड्डा को आचार्यकुलम का भ्रमण कराया और उन्हें पतंजलि योगपीठ अपने साथ ले गए.
बता दें कि 2014 चुनाव में बाबा रामदेव ने बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए पूरे देश का भ्रमण किया था और दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बिगुल फूंका था. वहीं, 2019 चुनाव से पहले बाबा रामदेव ने बीजेपी से दूरियां बना ली थी. लेकिन बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पतंजलि दौरे के बाद एक बार फिर बाबा रामदेव खुलकर बीजेपी के समर्थन में वोट मांगते नजर आए. यही कारण है कि बाबा रामदेव को बीजेपी काफी महत्व देती है.
पढ़ें-उत्तराखंड दौरे पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानें कैसा रहा पहला दिन
वहीं, आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी तमाम संतों से मुलाकात करते हुए बाबा रामदेव से मुलाकात करने पतंजलि योगपीठ पहुंचे. जहां जेपी नड्डा का बाबा रामदेव ने भव्य स्वागत किया गया तो वहीं बाबा रामदेव आचार्यकुलम में खुद नड्डा की गाड़ी चलाते हुए नजर आए और उन्हें योगपीठ का भ्रमण कराया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जेपी नड्डा ने भी पतंजलि द्वारा किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना की. वहीं, इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शंकराचार्य राजराजेश्वर से मुलाकात करने उनके कनखल स्थित आश्रम पहुंचे. जहां जेपी नड्डा ने शंकराचार्य राजराजेश्वर का आशीर्वाद लिया.