ETV Bharat / state

17 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे जेपी नड्डा, हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का करेंगे शंखनाद

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 और 18 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. जेपी नड्डा हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शंखनाद करेंगे. संकल्प यात्रा गढ़वाल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. उधर, कुमाऊं की विजय संकल्प यात्रा को अनुराग ठाकुर हरी झंडी दिखाएंगे.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा
JP Nadda will flag off Vijay Sankalp Yatra
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 3:33 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में आगामी 17 दिसंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वे हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह यात्रा चार दिन तक हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी. जिसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में जाएगी.

वहीं, कुमाऊं में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) करेंगे. जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक की.

उत्तराखंड पहुंचेंगे जेपी नड्डा

दरअसल, हरिद्वार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik held meeting in haridwar) ने 'विजय संकल्प यात्रा योजना बैठक' को संबोधित किया. जिसमें आगामी संकल्प यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) दोपहर 1 बजे पंतदीप मैदान से विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर (JP Nadda will Flag off Vijay Sankalp Yatra) रवाना करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 24 दिसंबर को हल्द्वानी में गरजेंगे PM मोदी, प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर फाइनल किया कार्यक्रम

मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि यह यात्रा 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी. साथ ही कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम भी करेगी. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा सीटों में जाकर और आमजन के सुझाव लेकर पार्टी का घोषणा पत्र (Uttarakhand BJP Manifesto) तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः JP Nadda In Meerut : नड्डा का अखिलेश पर चुटकी, कहा- लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है

उत्तराखंड प्रदेश संयोजक एवं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) हर की पैड़ी पर गढ़वाल और कुमाऊं जाने वाले विजय संकल्प रथों (Vijay Sankalp Yatra) का गंगा पूजन करेंगे. बीजेपी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी. जिन्हें बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता एवं विजय संकल्प यात्रा के गढ़वाल संभाग के संयोजक वीरेंद्र सिंह बिष्ट का मार्गदर्शन मिलेगा.

हरिद्वारः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में आगामी 17 दिसंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वे हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह यात्रा चार दिन तक हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी. जिसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में जाएगी.

वहीं, कुमाऊं में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) करेंगे. जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक की.

उत्तराखंड पहुंचेंगे जेपी नड्डा

दरअसल, हरिद्वार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik held meeting in haridwar) ने 'विजय संकल्प यात्रा योजना बैठक' को संबोधित किया. जिसमें आगामी संकल्प यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) दोपहर 1 बजे पंतदीप मैदान से विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर (JP Nadda will Flag off Vijay Sankalp Yatra) रवाना करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 24 दिसंबर को हल्द्वानी में गरजेंगे PM मोदी, प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर फाइनल किया कार्यक्रम

मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि यह यात्रा 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी. साथ ही कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम भी करेगी. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा सीटों में जाकर और आमजन के सुझाव लेकर पार्टी का घोषणा पत्र (Uttarakhand BJP Manifesto) तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः JP Nadda In Meerut : नड्डा का अखिलेश पर चुटकी, कहा- लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है

उत्तराखंड प्रदेश संयोजक एवं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) हर की पैड़ी पर गढ़वाल और कुमाऊं जाने वाले विजय संकल्प रथों (Vijay Sankalp Yatra) का गंगा पूजन करेंगे. बीजेपी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी. जिन्हें बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता एवं विजय संकल्प यात्रा के गढ़वाल संभाग के संयोजक वीरेंद्र सिंह बिष्ट का मार्गदर्शन मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.