ETV Bharat / state

हरिद्वार सीट पर कौशिक के 'बैकबोन' नेताओं ने ठोकी दावेदारी, बोलेः सालों से पार्टी के, जरूर करेगी विचार - Ujjwal Pandit staked claim

हरिद्वार विधानसभा सीट से भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित ने दावेदारी पेश की है. इसके अलावा हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग और भाजपा पार्षद कन्हैय खेवड़िया पहले ही शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी हाईकमान तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं. हरिद्वार सीट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की सीट है. वह इस सीट से 4 बार के विधायक रह चुके हैं, यह उनका पांचवां चुनाव है.

haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 5:47 PM IST

रिद्वार/देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार विधानसभा सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं, यह उनका पांचवां विधानसभा चुनाव है. विधायक के साथ ही वह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में मदन कौशिक की हरिद्वार सीट पर उन्हीं के पार्टी के नेता नजरें गढ़ाए हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष का टिकट काटने के लिए एक लंबी-चौड़ी दावेदारों की लिस्ट प्रदेश BJP मुख्यालय पहुंच चुकी है. इनमें से कई नेता ऐसे भी हैं जो कौशिक के साथ रहकर राजनीति करते थे लेकिन अब उन्हीं की सीट से दावेदारी पेश कर रहे हैं.

हरिद्वार सीट से दावेदारी ठोकने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम है हरिद्वार से पूर्व मेयर रहे मनोज गर्ग का. मनोज गर्ग ने पार्टी के बड़े नेताओं के सम्मुख हरिद्वार से अपनी दावेदारी पत्र पेश किया. उसके बाद हरिद्वार के ही पार्षद और बीजेपी नेता कन्हैया खेवड़िया भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. आलम यह है कि जब इन दोनों नेताओं ने मदन कौशिक के सामने अपनी दावेदारी ठोकी तो दोनों नेताओं को उनकी जिम्मेदारियों से पद मुक्त कर चुनाव में नई जिम्मेदारी सौंप दी गई. लेकिन अब हरिद्वार सीट से एक और बड़ा नाम दावेदारी के लिए सामने आया है. मदन कौशिक के बेहद खास और ब्राह्मणों में जाना माना चेहरा रहे उज्ज्वल पंडित ने भी हरिद्वार विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव: 23 मार्च को खत्म हो रहा है सरकार का कार्यकाल, कब होंगे चुनाव?.. बड़ा सवाल

संत और ब्राह्मण बाहुल्य सीटः हरिद्वार विधानसभा सटी संत और ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. लिहाजा ब्राह्मण नेताओं ने अपने ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सामने दावेदारी ठोकी है. उधर जेपी नड्डा के हरिद्वार दौरे के दौरान भी कई बीजेपी नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर पार्टी हाईकमान तक अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं. इस दौरान मदन कौशिक और पार्टी कार्यकर्ता कुछ समय के लिए असहज महसूस करने लगे थे. लेकिन अब उज्ज्वल पंडित ने भी दावेदारी ठोककर यह बता दिया है कि भाजपा में सालों से जुड़ने के बाद भी उनकी अनदेखी हो रही है.

उज्ज्वल भाजपा के पुराने नेताः यह भी कहा जाता है कि यह सभी नेता कभी मदन कौशिक के बैकबोन हुआ करते थे. भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित साल 2004 से 2007 तक भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रहे. इस बीच 2000 से 2017 तक भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं. इतना ही नहीं, अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी उज्ज्वल पंडित संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः हम 10 मुख्यमंत्री बदलें...हमारी मर्जी, राजनाथ सिंह का कांग्रेस को जवाब

भाजपा से युवाओं को उम्मीदः भाजपा पार्टी नेताओं का कहना है कि उज्ज्वल पंडित जैसे नेताओं को हक है कि वह अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. उज्ज्वल पंडित धार्मिक जानकार के तौर पर ब्राह्मणों में भी अपनी पकड़ रखते हैं. उन्होंने हरिद्वार के साथ-साथ रानीपुर विधानसभा से भी दावेदारी ठोकी है. पार्टी के बड़े नेताओं का कहना है कि अगर पार्टी उज्ज्वल पंडित को दोनों में से किसी भी सीट से चुनाव लड़ाती है तो वह पार्टी के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उज्ज्वल पंडित का कहना है कि वह सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन पर विचार जरूर करेगी. हमेशा अनुशासन में रहने वाले नेताओं को भाजपा ने सम्मान दिया है. उज्ज्वल का कहना है कि युवा मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें उम्मीद है कि युवाओं को भाजपा इस बार बड़े स्तर पर मौका देगी.

रिद्वार/देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार विधानसभा सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं, यह उनका पांचवां विधानसभा चुनाव है. विधायक के साथ ही वह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में मदन कौशिक की हरिद्वार सीट पर उन्हीं के पार्टी के नेता नजरें गढ़ाए हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष का टिकट काटने के लिए एक लंबी-चौड़ी दावेदारों की लिस्ट प्रदेश BJP मुख्यालय पहुंच चुकी है. इनमें से कई नेता ऐसे भी हैं जो कौशिक के साथ रहकर राजनीति करते थे लेकिन अब उन्हीं की सीट से दावेदारी पेश कर रहे हैं.

हरिद्वार सीट से दावेदारी ठोकने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम है हरिद्वार से पूर्व मेयर रहे मनोज गर्ग का. मनोज गर्ग ने पार्टी के बड़े नेताओं के सम्मुख हरिद्वार से अपनी दावेदारी पत्र पेश किया. उसके बाद हरिद्वार के ही पार्षद और बीजेपी नेता कन्हैया खेवड़िया भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. आलम यह है कि जब इन दोनों नेताओं ने मदन कौशिक के सामने अपनी दावेदारी ठोकी तो दोनों नेताओं को उनकी जिम्मेदारियों से पद मुक्त कर चुनाव में नई जिम्मेदारी सौंप दी गई. लेकिन अब हरिद्वार सीट से एक और बड़ा नाम दावेदारी के लिए सामने आया है. मदन कौशिक के बेहद खास और ब्राह्मणों में जाना माना चेहरा रहे उज्ज्वल पंडित ने भी हरिद्वार विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव: 23 मार्च को खत्म हो रहा है सरकार का कार्यकाल, कब होंगे चुनाव?.. बड़ा सवाल

संत और ब्राह्मण बाहुल्य सीटः हरिद्वार विधानसभा सटी संत और ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. लिहाजा ब्राह्मण नेताओं ने अपने ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सामने दावेदारी ठोकी है. उधर जेपी नड्डा के हरिद्वार दौरे के दौरान भी कई बीजेपी नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर एक मजबूत प्रत्याशी के तौर पर पार्टी हाईकमान तक अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं. इस दौरान मदन कौशिक और पार्टी कार्यकर्ता कुछ समय के लिए असहज महसूस करने लगे थे. लेकिन अब उज्ज्वल पंडित ने भी दावेदारी ठोककर यह बता दिया है कि भाजपा में सालों से जुड़ने के बाद भी उनकी अनदेखी हो रही है.

उज्ज्वल भाजपा के पुराने नेताः यह भी कहा जाता है कि यह सभी नेता कभी मदन कौशिक के बैकबोन हुआ करते थे. भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित साल 2004 से 2007 तक भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रहे. इस बीच 2000 से 2017 तक भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं. इतना ही नहीं, अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी उज्ज्वल पंडित संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः हम 10 मुख्यमंत्री बदलें...हमारी मर्जी, राजनाथ सिंह का कांग्रेस को जवाब

भाजपा से युवाओं को उम्मीदः भाजपा पार्टी नेताओं का कहना है कि उज्ज्वल पंडित जैसे नेताओं को हक है कि वह अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. उज्ज्वल पंडित धार्मिक जानकार के तौर पर ब्राह्मणों में भी अपनी पकड़ रखते हैं. उन्होंने हरिद्वार के साथ-साथ रानीपुर विधानसभा से भी दावेदारी ठोकी है. पार्टी के बड़े नेताओं का कहना है कि अगर पार्टी उज्ज्वल पंडित को दोनों में से किसी भी सीट से चुनाव लड़ाती है तो वह पार्टी के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उज्ज्वल पंडित का कहना है कि वह सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन पर विचार जरूर करेगी. हमेशा अनुशासन में रहने वाले नेताओं को भाजपा ने सम्मान दिया है. उज्ज्वल का कहना है कि युवा मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें उम्मीद है कि युवाओं को भाजपा इस बार बड़े स्तर पर मौका देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.