हरिद्वारः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी हरिद्वार दौरे पर पहुंचे. उन्होंने दक्षिण काली पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से मुलाकात की. साथ ही उनका आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान उन्होंने अपने गुरु को गंगा पर एक भजन गाकर भी सुनाया.
भोजपुरी गायक और दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को अपनी फिल्मी दुनिया और राजनीतिक भागदौड़ से जब भी समय मिलता है, वे अक्सर हरिद्वार चले आते हैं. मनोज तिवारी दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि को अपना गुरु मानते हैं.
ये भी पढ़ेंः ...जब पवनदीप ने उत्तराखंड़ सीएम के लिए छेड़ा तराना
बीती रविवार को भी मनोज तिवारी ने हरिद्वार पहुंचकर अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया और उन्हें एक भजन भी सुनाया. जिसे सुन कैलाशानंद गिरि भी मंत्रमुग्ध हो गए. भजन के बोल कुछ यूं थे, 'मेरी एक बूढ़ी मां है, उसका उससे नाता है, मेरी मां बताती है गंगा मेरी माता है..'
बता दें कि मनोज तिवारी एक राजनेता, भोजपुरी फिल्मों के गायक और अभिनेता हैं. तिवारी ने साल 2009 में राष्ट्रीय चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राजनीति में कदम रखा था. साल 2014 के चुनाव से कुछ महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गए. फिल्मों में कार्य करने से पूर्व मनोज तिवारी ने तकरीबन दस साल भोजपुरी गायक के रूप में कार्य किया.