ETV Bharat / state

BJP Meeting in Laksar: बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया गया 'चुनावी मंत्र' - BJP District Working Committee meetin

लक्सर में आयोजित बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हुए. इस दौरान इन दिग्गजों ने पार्टी पदाधिकारियों को आगामी होने वाली निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 11:46 AM IST

बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में दिग्गजों का जमावड़ा.

लक्सर: बीजेपी जिला कार्यसमिति बैठक के दूसरे दिन पार्टी के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई बड़े नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. साथ ही निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

लक्सर में आयोजित बीजेपी जिला कार्यसमिति बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, विधायक और सांसद सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना है. बैठक के दौरान दिग्गज नेताओं ने पार्टी पदाधिकारी को आगामी चुनावों से पहले पार्टी की रीति-नीति के बारे में जानकारी दी. सात ही भाजपा सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: CM Dhami on Nakal Mafia: 'किस बात का हो रहा विरोध? नकल माफियाओं का जड़ से करूंगा सफाया'

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि भाजपा निकाय और लोकसभा दोनों चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेगी. वहीं, पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद निशंक ने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का ही नतीजा है कि पिछले पंचायत चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और आगे भी इसी तरह भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत दर्ज करेगी. बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी को मजबूत करने को कहा. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने को कहा.

बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में दिग्गजों का जमावड़ा.

लक्सर: बीजेपी जिला कार्यसमिति बैठक के दूसरे दिन पार्टी के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई बड़े नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. साथ ही निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

लक्सर में आयोजित बीजेपी जिला कार्यसमिति बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, विधायक और सांसद सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना है. बैठक के दौरान दिग्गज नेताओं ने पार्टी पदाधिकारी को आगामी चुनावों से पहले पार्टी की रीति-नीति के बारे में जानकारी दी. सात ही भाजपा सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: CM Dhami on Nakal Mafia: 'किस बात का हो रहा विरोध? नकल माफियाओं का जड़ से करूंगा सफाया'

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि भाजपा निकाय और लोकसभा दोनों चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेगी. वहीं, पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद निशंक ने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का ही नतीजा है कि पिछले पंचायत चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और आगे भी इसी तरह भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत दर्ज करेगी. बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी को मजबूत करने को कहा. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने को कहा.

Last Updated : Feb 16, 2023, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.