ETV Bharat / state

बीजेपी ने की कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, जताया ये अंदेशा - सतपाल ब्रह्मचारी का मदन कौशिक पर आरोप

बीते दिनों हरिद्वार कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया था. जिस पर अब बीजेपी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग है. ताकि, अगर कोई हमला होता है तो उसका आरोप बीजेपी पर ना लगे.

security of Satpal Brahmachari
सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 1:12 PM IST

हरिद्वारः कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के आरोपों को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है. बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी ने हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है.

बता दें कि हरिद्वार शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने अपनी जान को बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक से खतरा बताया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि इन चुनावों में मदन कौशिक उनकी हत्या भी करवा सकते हैं. चुनाव जीतने के लिए मदन कौशिक कुछ भी कर सकते हैं. इन आरोपों के बाद सियासत में खलबली मच गई थी.

सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग.

ये भी पढ़ेंः सतपाल ब्रह्मचारी ने मदन कौशिक से बताया जान का खतरा, आरोपों की लगाई झड़ी

वहीं, अब मदन कौशिक के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी अपने ज्ञापन में कहा कि उन्हें अंदेशा है कि आगामी कुछ दिनों में सतपाल ब्रह्मचारी अपने ऊपर प्रायोजित हमला करवा सकते हैं. उनके साथ कई लोग चल रहे हैं, जिनकी न कोई आईडी है, न ही कोई पहचान है. ऐसे में इसका आरोप बीजेपी और उनके प्रत्याशी पर लगाएंगे. लिहाजा, बीजेपी जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग करती है कि कांग्रेस प्रत्याशी को जितनी सुरक्षा चाहिए, उनकी उतनी सुरक्षा बढ़ा दी जाए.

हरिद्वारः कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के आरोपों को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है. बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी ने हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है.

बता दें कि हरिद्वार शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने अपनी जान को बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक से खतरा बताया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि इन चुनावों में मदन कौशिक उनकी हत्या भी करवा सकते हैं. चुनाव जीतने के लिए मदन कौशिक कुछ भी कर सकते हैं. इन आरोपों के बाद सियासत में खलबली मच गई थी.

सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग.

ये भी पढ़ेंः सतपाल ब्रह्मचारी ने मदन कौशिक से बताया जान का खतरा, आरोपों की लगाई झड़ी

वहीं, अब मदन कौशिक के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी अपने ज्ञापन में कहा कि उन्हें अंदेशा है कि आगामी कुछ दिनों में सतपाल ब्रह्मचारी अपने ऊपर प्रायोजित हमला करवा सकते हैं. उनके साथ कई लोग चल रहे हैं, जिनकी न कोई आईडी है, न ही कोई पहचान है. ऐसे में इसका आरोप बीजेपी और उनके प्रत्याशी पर लगाएंगे. लिहाजा, बीजेपी जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग करती है कि कांग्रेस प्रत्याशी को जितनी सुरक्षा चाहिए, उनकी उतनी सुरक्षा बढ़ा दी जाए.

Last Updated : Feb 17, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.