ETV Bharat / state

BJP ने की हरिद्वार जिला पंचायत प्रत्याशी की घोषणा, राजेंद्र सिंह पर खेला दांव

बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत की 44 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अन्य दलों के विजयी सदस्यों को अपने पाले में लाकर और निर्दलीयों की मदद से बीजेपी पहली बार बोर्ड बनाने जा रही है. ऐसे में अब बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 8:32 AM IST

देहरादून: बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. राजेन्द्र सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. राजेंद्र सिंह वार्ड 19 मानकपुर आदमपुर सीट से भाजपा के समर्थित अधिकृत प्रत्याशी रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर राजेन्द्र सिंह (किरण) पुत्र राम पाल सिंह को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है.

बता दें कि बीजेपी ने हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जोरदार प्रदर्शन कर कांग्रेस और बसपा के गणित को पूरी तरह गड़बड़ा दिया. जिला पंचायत की 44 में से 14 सीट जीतकर भाजपा न केवल प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाने में सफल रही, बल्कि,अब अन्य दलों के विजयी सदस्यों को अपने पाले में लाकर और निर्दलीयों की मदद से पहली बार बोर्ड बनाने जा रही है.

Etv Bharat
प्रत्याशी की घोषणा से संबंधित पत्र.

पढ़ें- हरिद्वार पंचायत चुनाव: चंद्रशेखर ने बीजेपी पर लगाया धांधली का आरोप, 21 को करेंगे घेराव

वहीं, कांग्रेस को पांच व बसपा को छह सीटों पर सिमटना पड़ा. पिछले चुनाव में जिला पंचायत की तस्वीर इसके बिल्कुल उलट थी. तब भाजपा के पास केवल तीन सीट थीं, जबकि बसपा 16 व कांग्रेस 13 सीटें जीतने में सफल रही थीं. इससे साफ है कि इस पंचायत चुनाव में भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन कर राज्य गठन के बाद पहली बार जिला पंचायत बोर्ड बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. भाजपा को मिली इस सफलता के पीछे पार्टी रणनीति कामयाब रही है.

देहरादून: बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. राजेन्द्र सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. राजेंद्र सिंह वार्ड 19 मानकपुर आदमपुर सीट से भाजपा के समर्थित अधिकृत प्रत्याशी रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर राजेन्द्र सिंह (किरण) पुत्र राम पाल सिंह को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है.

बता दें कि बीजेपी ने हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जोरदार प्रदर्शन कर कांग्रेस और बसपा के गणित को पूरी तरह गड़बड़ा दिया. जिला पंचायत की 44 में से 14 सीट जीतकर भाजपा न केवल प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाने में सफल रही, बल्कि,अब अन्य दलों के विजयी सदस्यों को अपने पाले में लाकर और निर्दलीयों की मदद से पहली बार बोर्ड बनाने जा रही है.

Etv Bharat
प्रत्याशी की घोषणा से संबंधित पत्र.

पढ़ें- हरिद्वार पंचायत चुनाव: चंद्रशेखर ने बीजेपी पर लगाया धांधली का आरोप, 21 को करेंगे घेराव

वहीं, कांग्रेस को पांच व बसपा को छह सीटों पर सिमटना पड़ा. पिछले चुनाव में जिला पंचायत की तस्वीर इसके बिल्कुल उलट थी. तब भाजपा के पास केवल तीन सीट थीं, जबकि बसपा 16 व कांग्रेस 13 सीटें जीतने में सफल रही थीं. इससे साफ है कि इस पंचायत चुनाव में भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन कर राज्य गठन के बाद पहली बार जिला पंचायत बोर्ड बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. भाजपा को मिली इस सफलता के पीछे पार्टी रणनीति कामयाब रही है.

Last Updated : Oct 6, 2022, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.