रुड़की: नगर निगम का कार्यकाल शुरू हुए लगभग डेढ़ माह बीत गया है लेकिन अभीतक निगम बोर्ड की एक भी बैठक नहीं हो पाई है, जिसके चलते बीजेपी के पार्षदों में रोष है. ऐसे में बुधवार को बीजेपी पार्षदों ने मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा से मिलकर मेयर गौरव गोयल के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक बुलाई जाए, ताकि क्षेत्र के विकास में तेजी लाई जा सके.
बीजेपी पार्षदों का कहना है कि नगर के विकास कार्य हेतु अभी तक कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किए गए हैं. नगर की जनता नगर निगम के कार्य से असंतुष्ट है, जिसको लेकर पार्षदों को जनता की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. साथ ही नगर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है.
पढे़ं- उत्तराखंड की सड़कों पर पैदल चलना भी नहीं सुरक्षित, दो साल में 273 लोगों की मौत
वहीं, इस संबंध में नूपुर वर्मा का कहना है कि आज बीजेपी पार्षदों उन्हें ज्ञापन सौंपा है. उनका आरोप है कि बोर्ड की अभी तक कोई बैठक नहीं है. ऐसे में ये ज्ञापन मेयर को भेजकर जवाब मांगा जाएगा.