ETV Bharat / state

हरिद्वार: BJP प्रत्याशी सुरेश राठौर ने SSP से की शिकायत, छवि खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग

ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर ने एसएसपी हरिद्वार से मुलाकात कर उनको शिकायत पत्र सौंपा है. राठौर ने पत्र के माध्यम से उनकी राजनीतिक छवि को खराब करने वाले कुछ अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Suresh Rathor complained to SSP
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:46 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर ने एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Yogendra Singh Rawat) से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक छवि खराब करने वालों के खिलाफ एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर (BJP candidate Suresh Rathore) ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि उन पर 156 (3) का एक झूठा मुकदमा चलाया गया था, जिसकी विवेचना में सभी आरोप झूठे पाए गए थे. वर्तमान में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होने के चलते कुछ अराजक तत्वों द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उनकी राजनीतिक छवि को भी बिगड़ा जा रहा है. उन्होंने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- रामनगर से हरीश रावत तो लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं लड़ेंगी चुनाव, हरक सिंह रावत के टिकट पर सस्पेंस

एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर ने शिकायत पत्र देकर बताया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा उनकी राजनीतिक छवि को खराब किए जाने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी का कहना है शिकायत पत्र को ले लिया गया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर ने एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Yogendra Singh Rawat) से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक छवि खराब करने वालों के खिलाफ एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर (BJP candidate Suresh Rathore) ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि उन पर 156 (3) का एक झूठा मुकदमा चलाया गया था, जिसकी विवेचना में सभी आरोप झूठे पाए गए थे. वर्तमान में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होने के चलते कुछ अराजक तत्वों द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उनकी राजनीतिक छवि को भी बिगड़ा जा रहा है. उन्होंने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- रामनगर से हरीश रावत तो लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं लड़ेंगी चुनाव, हरक सिंह रावत के टिकट पर सस्पेंस

एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर ने शिकायत पत्र देकर बताया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा उनकी राजनीतिक छवि को खराब किए जाने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी का कहना है शिकायत पत्र को ले लिया गया है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.