लक्सर: भारतीय किसान संघ ने शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग पूरी न होने पर विरोध जताया है. बुधवार को आक्रोशित किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि भारतीय किसान संघ ने 8 दिन पहले एसडीएम को ज्ञापन देकर बकाया गन्ना भुगतान की मांग की थी. इस दौरान पांच दिनों तक मामले पर कोई सुनवाई न होने पर किसानों का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा. जिसके चलते किसान सहकारी गन्ना समिति परिसर में धरने पर बैठ गए. ऐसे में ये धरना तीन दिन से लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें: देहरादून: सीमित प्रदूषण जांच केंद्र बने परेशानी का सबब, 7 लाख वाहनों की होनी है जांच
इस दौरान भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह ने कहा कि लक्सर शुगर मिल में किसानों का 5.75 करोड़ से ज्यादा का भुगतान बकाया है. उन्होंने मिल प्रबंधन पर किसानों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि इससे किसानों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में किसानों के सामने आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. वहीं कुशल पाल सिंह ने बताया कि एसडीएम मौक पर पहुंचे और उन्होंने जल्द से जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है.