रुड़की: हरिद्वार में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं से क्राइम की खबरें सामने आती है. जिन पर पुलिस कार्रवाई भी करती है. इसी कड़ी में भगवानपुर थाना पुलिस ने तीन मामलों का खुलासा किया है. इन मामलों में पुलिस ने 9 शातिरों को दबोचा है. जिसमें बाइक चोर, झपट्टामार समेत गोकशी के आरोपी शामिल हैं.
पहला मामलाः बीती 12 अप्रैल को सहारनपुर निवासी अमन सिंह ने भगवानपुर थाना पुलिस (Bhagwanpur Police Station) में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बाइर प्रीतम कंपनी रायपुर से चोरी हो गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चानचक तिराहे से चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग बाइकों पर सवार 3 युवकों को रोका और बाइक के कागजात मांगे. जिस पर बाइक सवार युवकों के पास से कोई कागजात नहीं मिले.
वहीं, पुलिस उन्हें थाने लेकर आई और कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने 7 बाइक और 1 स्कूटी अलग-अलग जगह से चोरी की है, जिनमें से आज वो कुछ बाइकों को बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ (bike thief arrested) लिया. मौके पर आरोपियों के पास से सात बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया है. एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल, उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जिसके बाद जेल भेज दिया जाएगा.
पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोरों के नामः
- दीपक पुत्र परवेंद्र, निवासी- ग्राम आभा, थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश.
- आकाश पुत्र रविंद्र सिंह, निवासी- ग्राम भलसवागाज, थाना झबरेडा, जिला हरिद्वार.
- सूरज पुत्र राजकुमार, निवासी- भलसवागाज, थाना झबरेडा, जिला हरिद्वार.
ये भी पढ़ेंः 'वो बुलाती है मगर जाने का नहीं', अश्लील इशारे करने पर 4 महिलाएं गिरफ्तार
दूसरा मामलाः पुलिस ने दूसरा खुलासा मोबाइल झपट्टामार चोर गिरोह का किया है. जिसमें एसपी देहात ने बताया कि दो दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज हुई थी कि एक युवक रास्ते में मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था कि अचानक दो युवक मोबाइल झपटकर भाग गए. शिकायत दर्ज कर थाना प्रभारी ने टीम गठित की और 48 घंटे के भीतर ही चार मोबाइल समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के हत्थे चढ़े झपट्टामार
- अंकित पुत्र राजेंद्र, निवासी, ग्राम कुंआखेडा, थाना नानोता, जिला सहारनपुर. हाल निवासी- ग्राम सिसौना, थाना भगवानपुर, हरिद्वार.
- सन्नी पुत्र सुशील, निवासी- ग्राम उस्मानपुर, थाना पिहानी, जिला हरदोई. हाल निवासी- चांद कॉलोनी, भगवानपुर, हरिद्वार.
- सागर पुत्र योगेंद्र, निवासी- चुडियाला, भगवानपुर, जिला हरिद्वार.
ये भी पढ़ेंः युवकों ने नाबालिग को डरा धमका कर की छेड़छाड़, पीड़िता की मां ने कराया मुकदमा दर्ज
तीसरा मामलाः वहीं, तीसरा मामला गोकशी से जुड़ा है. एसपी देहात की मानें तो हरिद्वार में गोकशी (Cow slaughter in Haridwar) को लेकर धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में आज थाना भगवानपुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाल्लू मजरा चौक पर एक पिकअप गाड़ी तीन गायों को क्रूरता पूर्वक भरकर के लिए ले जा रहे हैं. सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी की तलाशी ली. जिसमें तीन गाय मिले. पुलिस गायों समेत आरोपियों और वाहन को थाने ले आई. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वो गाय सहारनपुर ले जा रहे थे.
गोकशी के आरोपी के नाम
- नौशाद पुत्र जिंदा हसन, निवासी- कुरेसियान, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश.
- महसूक पुत्र अब्दुल हसन, निवासी- ग्राम गंगोह रोड़ गुजरान, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश.
- दीन मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी- दौलतपुर, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश.