रुड़की: शहर के चन्द्रपुरी रिक्शा स्टैंड के पास अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने राहगीरों पर हमला कर दिया. मधुमखियों को देखते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई. व्यापारी अपनी दुकानों में कैद हो गए कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी रुक गया. वहीं इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
शहर में आज होलिका दहन के लिए चन्द्रपुरी रिक्शा स्टैंड के पास होलिका बनाई गई थी. वहीं इस दौरान कई महिलाएं होलिका पूजन के लिए आई हुई थी. तभी अचानक मधुमक्खियों का एक झुंड उड़ता हुआ वहां आ गया. देखते ही देखते मधुमक्खियों ने वहां मौजूद महिलाओं और राहगीरों पर हमला कर दिया. हमले से अफरा तफरी मच गई. कई दुकानदारों ने खुद को दुकान में कैद कर लिया. राहगीर भागने लगे और महिलाएं खुद को कपड़े से ढककर जमीन पर बैंठ गई.
ये भी पढ़े: काशीपुर में खेली गई फूलों वाली होली, पिछले सात सालों से चली आ रही है परंपरा
करीब आधे घंटे तक मधुमक्खियों का आतंक बना रहा. उसके बाद व्यापारियों ने दुकानों के बाहर आग जलाकर धुआं किया तब जाकर मधुमक्खियां वहां से गई. मधुमक्खियों के हमले से कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी रुक गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधा दर्जन से अधिक राहगीरों को मधुमक्खियों ने अपना शिकार बनाया है.