हरिद्वार: सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में तीन हिंदू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है. ऐसे में पीड़ित लड़कियों को न्याय दिलवाने के लिए बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है.
![Haridwar Love Jihad news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8896303_pic.jpg)
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया का कहना है कि प्रदेश में लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों को बरगला कर उनका जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा है. राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन इसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी पीड़िता पुलिस के पास जाती है तो पुलिस इसपर कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण पर रोक लगाने को लेकर ठोस कार्रवाई करें, नहीं तो बजरंग दल प्रदेश की बहन बेटियों के सम्मान की रक्षा खुद करेगा.
इस मौके पर लव जिहाद की पीड़ित लड़कियों ने भी अपनी आपबीती मीडिया के सामने रखी और इंसाफ की मांग की. साथ ही उन्होंने अपने साथ घटी पूरी घटना को संक्षेप में बताया ताकि और किसी हिंदू लड़की के साथ इस तरह की घटना न हो.
पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड विरोध: आर-पार की लड़ाई की मूड में तीर्थ पुरोहित, अनिश्चितकालीन धरना शुरू
पीड़ित लड़कियों ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि इस लड़ाई में बजरंग दल ने उनका साथ दिया है. इतने नियम कानून बनने के बावजूद भी अबतक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है. ऐसे में उन्होंने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही पीड़ित लड़कियों ने कहा कि पुलिस ने अभी तक उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया है.