रुड़की: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए बसपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रुड़की के नेहरू स्टेडियम में बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उत्तराखंड में एक मात्र विकल्प बताते हुए बसपा पार्टी को जिताने की बात कही. वहीं कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती नहीं आने से कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही कार्यक्रम स्थल से होर्डिंग उखाड़ ले गए.
बता दें कि रुड़की के नेहरू स्टेडियम में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा ही वह पार्टी हैं जो हर वर्ग को सम्मान दे सकती है. कांग्रेस और भाजपा को सभी लोगों ने आजमा लिया है. दलित और अल्पसंख्यक समुदाय का कोई हितैषी है तो वह सिर्फ बहुजन समाज पार्टी है. अन्य कोई दल सभी वर्गों को सम्मान नहीं दे सकती.
पढ़ें: हरक से बोले हरदा- आपदा के समय सांप और नेवला भी आ जाते हैं साथ, फिर आप तो मेरे भाई हैं
वहीं कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती नहीं आने से कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ता कार्यक्रम के बीच में ही स्टेज के चारों तरफ लगे होर्डिंग उखाड़ कर अपने-अपने घरों की ओर चल दिए. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.