हरिद्वार: देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी कोरोना से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. सरकार कोरोना को लेकर जागरूकता कैंपेन चला रही है और जरूरी उपाय बता रही है. ETV BHARAT से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेद और योग बहुत कारगर साबित हो रहा है. बाबा रामदेव ने दिल्ली में एक मरीज को ठीक करने का भी दावा किया है.
ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना की दवा लगभग तैयार हो चुकी है. करीब 2 हफ्ते में भारत के बाजार में उसकी उपलब्धता हो जाएगी. बाबा रामदेव ने कहा कोरोना में सबसे पहले इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत है. आयुर्वेद से उसे पूरा किया जा सकता है. जल्द ही पतंजलि बाजार में इसे लेकर आएगा. बाबा रामदेव के मुताबिक दवा का काफी क्लीनिक और साइंटिफिक परीक्षण करने के बाद ही हम कोरोना की दवा को बाजार में उतारने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा, बालकृष्ण बोले- सैकड़ों मरीज हो चुके हैं ठीक
योगगुरु बाबा रामदेव ने कोरोना से बचने के लिए लोगों को आयुर्वेद जड़ी-बूटी (अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी और घनवटी) का प्रयोग करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा. योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना की दवा बनाकर भारत दुनिया को अपना बड़ा योगदान देने जा रहा है.