हरिद्वार: योगगुरु बाबा रामदेव ने ETV BHARAT से खास बातचीत में कहा कि देशवासियों को चीन की कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है. ऐसे में हमें चीन के प्रोडक्ट का बहिष्कार करना होगा. योगगुरु बाबा रामदेव के मुताबिक वे शुरुआत से ही चीनी प्रोडक्ट के विरोधी रहे हैं.
रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि देश की सेना सीमा पर बुलेट से लड़ रही है. ऐसे में देश की जनता को आत्मनिर्भर बनकर सरकार और सेना का साथ देना होगा. ये समय चीन को सबक सिखाने का है. अब समय आ गया है कि हम लोकल के लिए वोकल बनें.
योगगुरु बाबा रामदेव ने देशवासियों से चीनी प्रोडक्ट के बहिष्कार की अपील की है. रामदेव ने कहा कि वे भारत के स्वदेशी अभियान के लीडर हैं. इसलिए उनका फर्ज बनता है कि वे इसे देश-दुनिया के कोने-कोने में भारत के स्वदेशी प्रोडक्ट को पहुंचाए. बाबा रामदेव ने कहा कि 20 लाख करोड़ के बाजार पर चीन का कब्जा है. रामदेव ने सरकार से चीनी प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने और स्वदेशी प्रोडक्ट को टैक्स फ्री करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: क्या है भारत-चीन के बीच LAC विवाद, सीमा विवाद से जुड़े हर सवाल का यहां जानिए जवाब
भारत-चीन के बीच सीमा विवाद
लद्दाख के गलवान घाटी में चीन की कायराना हरकत के बाद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद तनावपूर्ण स्थिति में है. गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वॉइंट-14 में सोमवार रात को हुए हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे और करीब 10 जवानों को चीन की सेना ने बंधक बना लिया था. जिन्हें चीन ने अब भारत को सौंप दिया है.
भारत और चीन के बीच इस वक्त तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सेना से लेकर वायुसेना अलर्ट पर है. आईटीबीपी ने अपनी 180 पोस्ट पर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही उत्तराखंड से लगती सीमा पर भी अलर्ट जारी है.