हरिद्वार: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में अपना आतंक मचाया हुआ है और इसकी वजह से कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. भारत में भी इस वायरस के कई मरीज पाए गए हैं. वहीं, दो लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत भी हो गई. इस वायरस से बचने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव ने देसी सेनिटाइजर बनाने और साथ ही इस रोग से बचाव और रोकथाम के तरीके भी बताये हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पतंजलि योगपीठ द्वारा एक लेप बनाने का दावा किया गया है. जिसको इस्तेमाल करके इस वायरस से बचा जा सकता है. पतंजलि लैब में इस लेप का परीक्षण किया गया है. योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि इस वायरस से सिर्फ सावधानी ही बचा सकती है. रामदेव का कहना है कि पूरे विश्व में अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. 70 हजार से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है.
अब तक इस वायरस पर जितने भी शोध हुए हैं. उससे चार बातें सामने आई है. जिन लोगों की इम्युनिटी और अस्थमा की प्रॉब्लम है. इन लोगों को मौत का ज्यादा खतरा है साथ ही हार्ट और डायबिटीज के लोगों को भी इस वायरस से काफी खतरा है. इन लोगों के लिए सबसे उत्तम विधि है योग और आयुर्वेद इस वायरस से बचने का सबसे सरल उपाय है. पानी में नीम के पत्ते उबालकर उसमें कपूर और फिटकरी डालें यह एक नेचुरल सेनिटाइजर बन जाता है और हाथ धोने के लिए नीम के साबुन का प्रयोग किया जाए. इन प्रयोगों से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़े: कोरोना : देश में 84 मामलों की पुष्टि, पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित
कोरोना वायरस से बचने के लिए बाबा रामदेव ने घरेलू सेनिटाइजर बनाने की विधि बताया साथ ही इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को एलोवेरा, अश्वगंधा, आंवला गिलोय, नीम और तुलसी जैसी चीजें इस्तेमाल करने की नसीहत दी. जिसे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और करोना जैसे वायरस निष्प्रभावी हो जाते हैं. रामदेव ने योग की कुछ क्रियाओं के द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय बताएं, जिनमें प्राणायाम, ध्यान, अनुलोम-विलोम जैसी योग मुद्राएं भी शामिल है.