ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा में उतरी PM मोदी की 'गाड़ी', पुलिस के लिए बनी मददगार

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 3:43 PM IST

हरिद्वार में इस समय कांवड़ यात्रा के चलते भीड़ चरम पर है. लिहाजा, ऐसे में पुलिस के बड़े वाहन हर जगह से नहीं निकल सकते. जिसके कारण अब पुलिस एटीवी गाड़ी का इस्तेमाल कर रही है. बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ आये थे तो उनके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा इसी गाड़ी का प्रयोग किया गया था.

एटीवी गाड़ी में पुलिस प्रशासन

हरिद्वार: सावन के साथ शुरू हुई कांवड़ यात्रा के चलते इन दिनों धर्मनगरी भगवामय हो गयी है. हर दिशा से हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारें लग रहे हैं. लेकिन इस कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. इसी चुनौती में पुलिस का सहयोग कर रही है एटीवी गाड़ी. जिसका इस्तेमाल pm मोदी भी केदारनाथ यात्रा के दौरान कर चुके हैं.

कांवड़ यात्रा में उतरी PM मोदी की 'गाड़ी'

जानकारी के अनुसार बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ आये थे तो उनके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा एटीवी गाड़ी का प्रयोग किया गया था. जिसका प्रयोग पीएम मोदी ने हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक जाने के लिए किया था. अब यही गाड़ी शिव भक्तों की व्यवस्था के लिए पुलिस के काम आ रही है.

पढे़ं- पक्ष और विपक्ष के बीच झूल रहा 'गैरसैंण', कब साकार होगा 'सपना' कोई नहीं जानता

बता दें कि हरिद्वार में इस समय कांवड़ यात्रा के चलते भीड़ चरम पर है. लिहाजा, ऐसे में पुलिस के बड़े वाहन हर जगह से नहीं निकल सकते. जिसके कारण अब पुलिस एटीवी गाड़ी का इस्तेमाल कर रही है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी उन जगहों पर भी आराम से पहुंच जाती है, जहां बारिश की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे बन हैं. साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों से निकलने में भी यह गाड़ी पुलिस के लिए वरदान साबित हो रही है.

ये गाड़ी अबतक एसडीआरएफ के पास थी. लेकिन कांवड़ मेला प्रशासन को मेले की व्यवस्था बनाने के लिए यह गाड़ी भेजी गयी है. जिसमें अधिकारी सहित उनका पूरा अमला मेले का भ्रमण कर रहा है. साथ ही हरिद्वार की सड़कों पर दौड़ रही ये एटीवी गाड़ी लोगों का ध्यान भी खींच रही है.

हरिद्वार: सावन के साथ शुरू हुई कांवड़ यात्रा के चलते इन दिनों धर्मनगरी भगवामय हो गयी है. हर दिशा से हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारें लग रहे हैं. लेकिन इस कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. इसी चुनौती में पुलिस का सहयोग कर रही है एटीवी गाड़ी. जिसका इस्तेमाल pm मोदी भी केदारनाथ यात्रा के दौरान कर चुके हैं.

कांवड़ यात्रा में उतरी PM मोदी की 'गाड़ी'

जानकारी के अनुसार बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ आये थे तो उनके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा एटीवी गाड़ी का प्रयोग किया गया था. जिसका प्रयोग पीएम मोदी ने हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक जाने के लिए किया था. अब यही गाड़ी शिव भक्तों की व्यवस्था के लिए पुलिस के काम आ रही है.

पढे़ं- पक्ष और विपक्ष के बीच झूल रहा 'गैरसैंण', कब साकार होगा 'सपना' कोई नहीं जानता

बता दें कि हरिद्वार में इस समय कांवड़ यात्रा के चलते भीड़ चरम पर है. लिहाजा, ऐसे में पुलिस के बड़े वाहन हर जगह से नहीं निकल सकते. जिसके कारण अब पुलिस एटीवी गाड़ी का इस्तेमाल कर रही है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी उन जगहों पर भी आराम से पहुंच जाती है, जहां बारिश की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे बन हैं. साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों से निकलने में भी यह गाड़ी पुलिस के लिए वरदान साबित हो रही है.

ये गाड़ी अबतक एसडीआरएफ के पास थी. लेकिन कांवड़ मेला प्रशासन को मेले की व्यवस्था बनाने के लिए यह गाड़ी भेजी गयी है. जिसमें अधिकारी सहित उनका पूरा अमला मेले का भ्रमण कर रहा है. साथ ही हरिद्वार की सड़कों पर दौड़ रही ये एटीवी गाड़ी लोगों का ध्यान भी खींच रही है.

Intro:पीएम मोदी ने किया था जिस गाड़ी से केदार में सफर वही गाडी हरिद्वार में पुलिस के लिए हो रही है वरदान साबित

किरण कांत शर्मा


हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में अलग अलग तरह के रंग देखें जा रहे है और आने वाले समय में ये रंग हरिद्वार ऋषिकेश में और भी चढ़ेगा करोडो की तादात में आने वाले इन शिव भक्तो को व्यवस्थित तरीके से शिवालय तक भेजने के लिए शासन प्रशासन ने भी अपनी तैयारी भी अत्याधुनिक की है उन्ही तैयारियों में से एक है हरिद्वार में पुलिस के अधिकारियो के काम आ रही वही गाडी जिसको इस्तमाल पीएम मोदी ने केदारनाथ में हेलीपेड से केदारनाथ मंदिर तक किया था अब ये गाडी हरिद्वार में पथरीले रास्तो और भीड़भाड़ वाली जगह से निकलने में पुलिस के लिए वरदान साबित हो रही है Body:
बीते साल प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ आये थे तो उनके लिए स्थानीय प्रसासन ने एसडीआरएफ के लिए मंगवाई गयी एटीवी गाडी का प्रयोग केदारनाथ में पुनःनिर्माण और केदारनाथ तक जाने के लिए किया था अब यही गाडी शिव भक्तो की व्यवस्था के लिए पुलिस के काम आ रही है हरिद्वार में इस वक्त भीड़ चरम पर है लिहाजा पुलिस के बड़े वाहन ऐसे में हर जगह से नहीं निकल सकते है ऐसे में एटीवी गाडी से पुलिस के आलाअधिकारी तुरंत जगह जाना है वही पहुंच जा रहे है | हरिद्वार के पंतद्वीप और बेरागीकेम्प में इस गाडी को विशेष तौर पर इस लिए लगाया गया है क्यूंकि ये गाडी उन जगहों पर भी आराम से पहुँच जा रही है जहा बारिश की वजह से बड़े बड़े गढ़े या पानी भरा हुआ है Conclusion:
ये गाडी अब तक एसडीआरएफ के पास थी लेकिन कांवड़ मेला प्रसासन को इस पर्व के लिए भेजी गयी है | गाडी में अधिकारी सहित उनका पूरा अमला मेले का भर्मण तो कर ही रहा है साथ ही साथ हरिद्वार की सड़को पर दौड़ रही ये खास गाड़ी अपनी और लोगो का ध्यान केंद्रित भी कर रही है

Last Updated : Jul 23, 2019, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.