हरिद्वार: सावन के साथ शुरू हुई कांवड़ यात्रा के चलते इन दिनों धर्मनगरी भगवामय हो गयी है. हर दिशा से हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारें लग रहे हैं. लेकिन इस कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. इसी चुनौती में पुलिस का सहयोग कर रही है एटीवी गाड़ी. जिसका इस्तेमाल pm मोदी भी केदारनाथ यात्रा के दौरान कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब केदारनाथ आये थे तो उनके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा एटीवी गाड़ी का प्रयोग किया गया था. जिसका प्रयोग पीएम मोदी ने हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक जाने के लिए किया था. अब यही गाड़ी शिव भक्तों की व्यवस्था के लिए पुलिस के काम आ रही है.
पढे़ं- पक्ष और विपक्ष के बीच झूल रहा 'गैरसैंण', कब साकार होगा 'सपना' कोई नहीं जानता
बता दें कि हरिद्वार में इस समय कांवड़ यात्रा के चलते भीड़ चरम पर है. लिहाजा, ऐसे में पुलिस के बड़े वाहन हर जगह से नहीं निकल सकते. जिसके कारण अब पुलिस एटीवी गाड़ी का इस्तेमाल कर रही है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी उन जगहों पर भी आराम से पहुंच जाती है, जहां बारिश की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे बन हैं. साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों से निकलने में भी यह गाड़ी पुलिस के लिए वरदान साबित हो रही है.
ये गाड़ी अबतक एसडीआरएफ के पास थी. लेकिन कांवड़ मेला प्रशासन को मेले की व्यवस्था बनाने के लिए यह गाड़ी भेजी गयी है. जिसमें अधिकारी सहित उनका पूरा अमला मेले का भ्रमण कर रहा है. साथ ही हरिद्वार की सड़कों पर दौड़ रही ये एटीवी गाड़ी लोगों का ध्यान भी खींच रही है.