लक्सर: पंचायत चुनाव संपन्न (laksar panchayat election 2022) होने के बाद आपसी रंजिश के मामले आने शुरू हो गए हैं. लक्सर कोतवाली क्षेत्र (Laksar Kotwali area) के मुखिया ली खुर्द गांव में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव की नवनिर्वाचित महिला प्रधान पति के घर मे घुसकर मारपीट की गई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नवनिर्वाचित महिला प्रधान (Newly Elected Village Head) के पति सद्दाम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 अक्टूबर उनके घर जीत की बधाई देने कुछ लोग आए हुए थे. रात करीब 10:30 बजे विपक्षी दल के लोग भी उनके घर आ धमके और देखते ही उन्होंने हमला शुरू कर दिया. लाठी डंडों और सरिए से किए गए इस हमले में उनके पक्ष के कई लोग घायल हो गए. इतना ही नहीं आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये पीड़ित प्रधान पति ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें-हरिद्वार पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए प्रत्याशी, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 16 लोगों पर केस दर्ज
वहीं लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने प्राप्त तहरीर के आधार पर इस मामले में 10 नामजद और 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.