ETV Bharat / state

कार सवार बदमाशों ने दुकानदार को रॉड से पीटा, जांच में जुटी पुलिस - कैमरे में कैद हो गया

हरिद्वार जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे ही एक मामला रुड़की से सामने आया है, जहां कार सवार बदमाशों ने सैलून संचालक को लोहे की रॉड और डंडों से दिनदहाड़े जमकर पीटा. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Roorkee
Roorkee
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 5:19 PM IST

रुड़की: सैलून संचालक के साथ दिनदहाड़े मारपीट का ये मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक जावेद का आदर्श कॉलोनी में सैलून है. 26 अगस्त को शाम को करीब चार बजे हरियाणा नंबर की कार से कुछ लोग उसके सैलून पर पहुंचे और उसकी साथ मारपीट करने लगे (assault with salon owner). ये सब कैमरे में कैद हो गया (caught in CCTV camera).

जावेद के मुताबिक उन लोगों ने उसकी दुकान में तोड़फोड की और फिर उसे घसीटते हुए दुकान के बाहर ले आए और उसकी साथ हाथापाई करने लगे. जावेद ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग भी वहां जुट गए. उन्होंने किसी तरह बीच बचाव कराया, तब जाकर जावेद की जान बची.

कार सवार बदमाशों ने दुकानदार को रॉड से पीटा
पढ़ें- लापता नाबालिग की 24 दिन बाद मिली लाश, पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट, थाने में परिजनों का हंगामा

जावेद के अनुसार आरोपियों में शामिल सद्दाम ने उसे किसी दूसरे का प्लॉट दिखाकर 50 हजार रुपए लिए थे, जिसे मांगने पर वह रोज आजकल आ रहा था. जावेद के अनुसार उसका बेटा और पड़ोसी बीच में न आते तो आरोपी उसे जान से मार देते, वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

रुड़की: सैलून संचालक के साथ दिनदहाड़े मारपीट का ये मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक जावेद का आदर्श कॉलोनी में सैलून है. 26 अगस्त को शाम को करीब चार बजे हरियाणा नंबर की कार से कुछ लोग उसके सैलून पर पहुंचे और उसकी साथ मारपीट करने लगे (assault with salon owner). ये सब कैमरे में कैद हो गया (caught in CCTV camera).

जावेद के मुताबिक उन लोगों ने उसकी दुकान में तोड़फोड की और फिर उसे घसीटते हुए दुकान के बाहर ले आए और उसकी साथ हाथापाई करने लगे. जावेद ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग भी वहां जुट गए. उन्होंने किसी तरह बीच बचाव कराया, तब जाकर जावेद की जान बची.

कार सवार बदमाशों ने दुकानदार को रॉड से पीटा
पढ़ें- लापता नाबालिग की 24 दिन बाद मिली लाश, पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट, थाने में परिजनों का हंगामा

जावेद के अनुसार आरोपियों में शामिल सद्दाम ने उसे किसी दूसरे का प्लॉट दिखाकर 50 हजार रुपए लिए थे, जिसे मांगने पर वह रोज आजकल आ रहा था. जावेद के अनुसार उसका बेटा और पड़ोसी बीच में न आते तो आरोपी उसे जान से मार देते, वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.