ETV Bharat / state

खाकी के वेश में 'फरिश्ता': कोरोना से जंग जीत चुके अपर पुलिस अधीक्षक ने बचाई दो युवकों की जान - हरिद्वार में कोरोना

जीआरपी अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल की तत्परता से दो युवकों की जान बच गई. उन्होंने देर रात समय पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मनोज कत्याल कुछ दिन पहले ही कोरोना से जंग जीतकर ड्यूटी पर लौटे हैं.

asp manoj
asp manoj
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 4:42 PM IST

हरिद्वारः कोरोना बीमारी से लड़ते हुए वेंटिलेटर तक जा पहुंचे जीआरपी अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने दो लोगों को मौत के मुंह से बचाया. सड़क हादसे में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे दो लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया, तब जाकर उनकी जान बच सकी.

मामला हरिद्वार जिले के रोशनाबाद मार्ग का है. देर रात लगभग 12 बजे अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल अपनी कार से शंकराचार्य चौक से गुजर रहे थे. कोहरा और सुनसान ठंड के बीच सड़क पर एक गाड़ी के किनारे दो युवक लहूलुहान अवस्था में पड़े थे. ड्यूटी के दौरान वैसे उनके साथ एक गनर और ड्राइवर रहते थे, लेकिन बीती रात वे गाड़ी में अकेले थे. गाड़ी रोक कर मनोज ने देखा तो सड़क पर दो युवक बुरी तरह घायल पड़े हैं. एक के सिर से खून बह रहा था. उन्होंने बिना देरी किए दोनों को गाड़ी में बैठाया और पास ही रानीपुर चौकी पर फोन कर मामले की इत्तला दी.

haridwar news
अस्पताल में भर्ती घायल युवक.

पढ़ेंः उत्तराखंड सिटीजन पोर्टल पहाड़ी राज्यों में है दूसरे स्थान पर, अपराध पर लगाता है अंकुश

सूचना मिलते ही तत्काल दो सिपाही मौके पर पहुंचे और तीनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देख-रेख में दोनों की हालत खतरे से बाहर है. अपर पुलिस अधीक्षक कत्याल ने मामले की सूचना युवकों के परिवार वालों को दे दी है. बताया जा रहा है कि युवकों की गाड़ी के अचानक नील गाय आ जाने से ये दुर्घटना हुई.

बता दें कि मनोज कत्याल ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद लंबे समय तक उन्हें वेंटिलेटर पर रहना पड़ा था. एक हफ्ते पहले ही उन्होंने दोबारा से ड्यूटी ज्वाइन की है.

हरिद्वारः कोरोना बीमारी से लड़ते हुए वेंटिलेटर तक जा पहुंचे जीआरपी अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने दो लोगों को मौत के मुंह से बचाया. सड़क हादसे में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे दो लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया, तब जाकर उनकी जान बच सकी.

मामला हरिद्वार जिले के रोशनाबाद मार्ग का है. देर रात लगभग 12 बजे अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल अपनी कार से शंकराचार्य चौक से गुजर रहे थे. कोहरा और सुनसान ठंड के बीच सड़क पर एक गाड़ी के किनारे दो युवक लहूलुहान अवस्था में पड़े थे. ड्यूटी के दौरान वैसे उनके साथ एक गनर और ड्राइवर रहते थे, लेकिन बीती रात वे गाड़ी में अकेले थे. गाड़ी रोक कर मनोज ने देखा तो सड़क पर दो युवक बुरी तरह घायल पड़े हैं. एक के सिर से खून बह रहा था. उन्होंने बिना देरी किए दोनों को गाड़ी में बैठाया और पास ही रानीपुर चौकी पर फोन कर मामले की इत्तला दी.

haridwar news
अस्पताल में भर्ती घायल युवक.

पढ़ेंः उत्तराखंड सिटीजन पोर्टल पहाड़ी राज्यों में है दूसरे स्थान पर, अपराध पर लगाता है अंकुश

सूचना मिलते ही तत्काल दो सिपाही मौके पर पहुंचे और तीनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देख-रेख में दोनों की हालत खतरे से बाहर है. अपर पुलिस अधीक्षक कत्याल ने मामले की सूचना युवकों के परिवार वालों को दे दी है. बताया जा रहा है कि युवकों की गाड़ी के अचानक नील गाय आ जाने से ये दुर्घटना हुई.

बता दें कि मनोज कत्याल ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद लंबे समय तक उन्हें वेंटिलेटर पर रहना पड़ा था. एक हफ्ते पहले ही उन्होंने दोबारा से ड्यूटी ज्वाइन की है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.