हरिद्वारः जिला महिला अस्पताल में आशा कार्यकत्रियों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि अस्पताल में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी ने इलाज कराने गई एक आशा कार्यकत्री के साथ अभद्रता कर दी. जिससे गुस्साई आशा कार्यकत्रियों ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया. हंगामे को बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी.
पीड़ित आशा कार्यकत्री शीला चौहान ने बताया कि वो इलाज कराने के लिए महिला अस्पताल गई थी. इस दौरान उन्हें दर्द से कराह रही एक गर्भवती महिला को देखा तो उन्होंने उसे तुरंत उपचार देने का आग्रह किया. आरोप लगाते हुए कहा कि इतने में ही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी आई और उसके साथ अभद्रता कर दी. जबकि, महिला अस्पताल के बाहर शीला के साथ की कई आशा कार्यकत्री धरने पर बैठी थीं. जैसे ही उन्हें इस घटना की भनक लगी तो आव देखा न ताव सीधी अस्पताल में घुस गई.
ये भी पढ़ेंः ससुराल में दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझी गुत्थी
देखते ही देखते मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. नाराज आशा कार्यकत्रियों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हंगामे को बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया.
वहीं, आशा कार्यकत्रियों का आरोप है कि उनके साथ आए दिन जिला हॉस्पिटल में अभद्रता की जाती है, जबकि, वो आमजन की सेवा करतीं हैं. उसके बावजूद भी उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं आशा कार्यकत्रियां, महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ी रहीं.